Prashant Kishore offers Bihar Womens: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सबकी नजर आधी आबादी के वोटबैंक पर टिकी हुई है. सत्तापक्ष हो या विपक्ष हर, कोई महिलाओं को लुभाने में लगा हुआ है. शायद यही कारण है कि बिहार में इन दिनों नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना और तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना की चर्चा जोरों पर है अब तो प्रशांत किशोर यानि PK भी इसमें कूद पड़े हैं. ऐसी योजनाओं को लेकर बिहार की महिलाएं क्या सोचती हैं? नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की इस योजनाओं का महिलाओं के निजी जिंदगी में कितना प्रभाव पड़ेगा?
Patna, Bihar: BJP State President Dilip Jaiswal says, "For the work done by the NDA government in Bihar’s development and women’s empowerment, women from the BJP Mahila Morcha are visiting various districts. They are reaching out to households to inform people about the efforts… pic.twitter.com/aic0cX58KI
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) September 10, 2025
इन सारे सवालों का जवाब दूंढने और ग्रामीण इलाकों में जो महिलाएं नीतीश सरकार की स्वरोजगार योजना के लिए फार्म भर रही हैं. इसकी पड़ताल करने के लिए न्यूज 24 की टीम पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में पहुंची जहां गांव की महिलाओं ने हमारे हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया.
नीतीश सरकार की महिलाओं के लिए योजनाएं
बिहार चुनाव में महिलाओं की आधी आबादी के वोटों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है. नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना और तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी बिहार की महिलाओं के लिए बड़ा ऑफर दे दिया.
- विधवा और वृद्धा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया
- पंचायती चुनाव में 35 % आरक्षण
- सरकारी नौकरी में 50 % आरक्षण
- महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू किया
- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता राशि, फिर 6 महीने के बाद सर्वे करके 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
महागठबंधन का एलान
नेता विपक्ष @RahulGandhi जी ने बिहार की होनहार बेटियों से संवाद कर उनके संघर्ष व सपनों को जाना।
— Mumbai Congress (@INCMumbai) September 8, 2025
NDA सरकार शिक्षा-स्वास्थ्य-सुरक्षा देने में विफल, लेकिन हम इनकी ताक़त बनकर हर सपना पूरा करेंगे।#RahulGandhi #Women #India #Bihar #Mumbai #BiharElections2025pic.twitter.com/jSQAxIV3Kk
- माई बहिन सम्मान योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 2500 रुपये प्रति महीने महिलाओं को दिया जाएगा, इसके लिए राजद और कांग्रेस के नेता महिलाओं से फॉर्म भरवा रहें है
- विधवा और वृद्धा पेंशन की राशि 1500 रुपये की जाएगी
जन सुराज पार्टी
जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने कहा हैं कि मेरी सरकार बनने पर पेंशन राशि 2000 रुपये कर दी जाएगी