---विज्ञापन---

बिहार

खुले में थूका तो कहलाएंगे ‘नगरशत्रु’, लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

Bihar News: बिहार के पटना जिले के लोगों के लिए एक आदेश जारी हुआ है, जिसमें खुले में थूकने पर पाबंदी लगाई गई है. अगर किसी ने आदेश की अवहेलना की तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. आदेश जारी करके उसका सख्ती से पालन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 6, 2026 14:01
spitting in open
खुले में थूकना स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.

Bihar News: गुटखा-पान खाकर या ऐसे ही खुले में थूकने वाले लोगों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सख्ती बरती गई है. पटना नगर निगम ने लोगों के लिए एक आदेश जारी किया है. आदेशानुसार खुले में थूकने वालों की अब खैर नहीं होगी, बल्कि अब खुले में थूकने वाले को ‘नगरशत्रु’ कहा जाएगा. 500 रुपये जुर्माना भी लगाया जाएगा. लोगों को सख्ती से आदेश का पालन करने और कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही थूकने वालों की शिकायत करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: ‘बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां’, कैबिनेट मंत्री के पति का विवादित बयान

---विज्ञापन---

VMD स्क्रीन पर डिस्प्ले होंगी तस्वीरें

बता दें कि पटना नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया है, जिसके तहत खुले में थूकने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. नगर आयुक्त यशपाल मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत खुले में थूकने वाले पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं थूकने वालों की तस्वीरें वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन पर डिस्प्ले की जाएगी. इतना ही नहीं थूकने वालों को नगरशत्रु कहा जाएगा और लोगों से भी उन्हें नगरशत्रु कहकर पुकारने को कहा जाएगा.

स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है थूकना

नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यशपाल मीणा का निर्देश है कि अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर पान, गुटखा और अन्य तंबाकू खाकर खुले में थूकने वालों पर ज्यादा नजर रखी जाएगी. क्योंकि खुले में थूकने से न केवल शहर की स्वच्छता और सौंदर्य गंदा होता है, बल्कि थूकना जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है. चौक-चौराहे, सड़कें, फ्लाइओवर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से कई इलाके ‘रेड स्पॉट’ बनने की कगार पर हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, आज से ऑनलाइन हो जाएंगे जमीनों के सभी दस्तावेज

3300 कैमरों से की जाएगी निगरानी

अभियान के तहत पूरे पटना में 415 जगहों पर लगे 3300 CCTV कैमरों से खुले में थूकने वालों की निगरानी की जाएगी. कैमरे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से जुड़े हैं. इन कैमरों से खुले में थूकने या सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने वालों की पहचान करके उनकी तस्वीरें VMD स्क्रीन पर डिस्प्ले की जाएंगी. खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. आम नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील की है कि वे थूकने वालों की शिकायत करें.

यदि कोई व्यक्ति खुले में थूकता या सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाता दिखाई दे तो तुरंत टॉल फ्री नंबर 155304 पर कॉल करके नगर निगम की टीम को सूचना दें.

First published on: Jan 06, 2026 11:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.