---विज्ञापन---

रोहतास में पुल के खंभे और स्लैब के बीच फंसा 11 साल का बच्चा हारा जिंदगी की जंग; 14 घंटे रेस्क्यू में जुटी रही NDRF टीम

Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले में एक पुल के खंभे और स्लैब के बीच फंसा 11 साल का आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। करीब 12 से 14 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने उनका शव बरामद किया। दो दिन से लापता था 11 साल का बच्चा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 8, 2023 19:37
Share :
Bihar News, Rohtas News, rescue operation, NDRF

Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले में एक पुल के खंभे और स्लैब के बीच फंसा 11 साल का आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। करीब 12 से 14 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने उनका शव बरामद किया।

दो दिन से लापता था 11 साल का बच्चा

जानकारी के मुताबिक, रोहताश जिले में 11 साल का बच्चा रंजन दो दिन से लाप था। परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे थे। तभी एक महिला को ये बच्चा पुल के खंभे और स्लैब के बीच में फंसा हुआ दिखा। इसके बाद बुधवार को बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

14 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बिक्रानगंज के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) उपेंद्र पाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बच्चे को पुल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 12 से 14 घंटे तक चला। इसके बाद बच्चे को अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बच्चे के पिता ने बताई ये बात

बच्चे के पिता शत्रुधन प्रसाद ने बताया था कि उनका बेटा “मानसिक रूप से अस्वस्थ” था। दो दिन पहले घर से लापता हो गया था। वे परिवार के बाकी लोगों के साथ उसकी तलाश में जुटे थे। तभी पता चला कि वह सोन नदी पर बने पुल के पिलर नंबर 1 और एक स्लैब के बीच फंस गया है।

बच्चे तक पहुंचाया गया था खाना और ऑक्सीजन

घटना की जानकारी होने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने बांस की मदद से बच्चे को खाना भी दिया था। किसी तरह से बच्चे के पास ऑक्सीजन भी पहुंचाई गई थी। बताया गया है कि बच्चों के सुरक्षित निकालने के लिए पुल का कुछ हिस्सा काटा भी गया था, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच पाई।

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 08, 2023 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें