Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना में प्रबंधन विकास केंद्र (एमडीसी) एवं बालिका छात्रावास के शिलापट्ट का अनावरण किया और फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने प्रबंधन विकास केंद्र (एमडीसी) एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन अच्छा बना है। प्रबंधन विकास केंद्र के नए भवन में प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताएं और बेहतर ढंग से पूर्ण की जा सकेंगी। वहीं बालिका छात्रावास के निर्माण से छात्राओं को यहां रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें पढ़ने के दौरान सहूलियत होगी।
छात्रावास में 168 छात्राओं के रहने की व्यवस्था
ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना की स्थापना सन् 1973 में हुई थी। संस्थान में वर्त्तमान समय में प्रबंधन एवं कम्प्यूटर का कुल 10 कोर्स का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कि 1600 से ज्यादा छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। संस्थान के प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये प्रबंधन विकास केन्द्र (Management Development Centre) की स्थापना की गई है। प्रबंधन विकास केन्द्र में 26 कमरे हैं, जिसमें कुल 52 व्यक्तियों के रहने की व्यवस्था है। प्रबंधन विकास केन्द्र में प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण हॉल, आवासीय प्रशिक्षण के लिए डायनिंग हॉल इत्यादि की व्यवस्था है। प्रबंधन विकास केन्द्र के निर्माण पर 4 करोड़ 99 लाख 97 हजार 400 रुपये की लागत आयी है। संस्थान में काफी संख्या में बालिकाएं नामांकित हैं। उनकी सुविधा के लिए वातानुकूलित बालिका छात्रावास का निर्माण 4 करोड़ 99 लाख 97 हजार 400 रुपये की लागत से की गई है। इस छात्रावास में दो ब्लॉक हैं। दोनों ब्लॉक में कुल 40 कमरे और 8 हॉल हैं। जिनमें कुल 168 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) की प्रबंध निदेशक इनायत खान, पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम सहित अन्य अधिकारीगण और ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।