---विज्ञापन---

बिहार
live

Chhapra Chunav Result 2025 Live: छपरा से RJD के खेसारील लाल यादव आगे, क्या बनेगी इस बार खेसारील लाल की सरकार? कुछ ही देर में आएगा फैसला

Chapra Election Result 2025 Live Update: छपरा सीट पर इस बार किसकी चमकेगी किस्मत? कौन ले जाएगा जीत का ताज? थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 14, 2025 09:10

Chapra Election Result 2025 Live Update: छपरा विधानसभा सीट के अगले विधायक के नाम का ऐलान अब कुछ ही समय में होने वाला है. आज 14 नवंबर को पूरे बिहार में वोटों की गिनती हो रही है और परिणाम से यह स्पष्ट होगा कि किसकी किस्मत में जीत है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ था और मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया था. छपरा सीट इस बार विशेष रूप से चर्चा में है. आपको बता दें दूसरे चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव में प्रमुख उम्मीदवार थे JDU से जय प्रकाश सिंह, RJD से शत्रुघ्न यादव और BJP से छोटी कुमारी. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही विजेता का नाम सामने आएगा.

छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार कौन?

छपरा विधानसभा सीट के इस चुनाव में तीन प्रमुख उम्मीदवार मैदान में शामिल थे. JDU से जय प्रकाश सिंह, RJD से शत्रुघ्न यादव और BJP से छोटी कुमारी अपनी जीत के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. ये तीनों उम्मीदवार जनता के बीच अपनी-अपनी छवि और राजनीतिक अनुभव के दम पर वोट मांग रहे हैं. अब जनता के वोटों से तय होगा कि इस बार छपरा की सीट किसके नाम होगी.

---विज्ञापन---

2015 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
डॉ. सी. एन. गुप्ताBJP 71,646
रणधीर कुमार सिंहRJD60,267

साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से BJP के डॉ. सी. एन. गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी RJD के रणधीर कुमार सिंह को हराया था. आपको बता दें डॉ. सी. एन. गुप्ता को कुल 71,646 वोट मिले थे, जबकि रणधीर कुमार सिंह को60,267 वोट ही प्राप्त हुए थे. इस जीत के साथ BJP ने छपरा सीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी.

2020 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
डॉ. सी. एन. गुप्ताBJP75,710
णधीर कुमार सिंहIndependent 68,939

साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से BJP के डॉ. सी. एन. गुप्ता के सर जीत का ताज सजा था. आपको बता दें रणधीर कुमार सिंह जो कि RJD के पार्टी के दावेदार हैं उन्होनें 68,939 वोट हासिल किए थे.

---विज्ञापन---

यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे- NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे

09:34 (IST) 14 Nov 2025
Chapra Election Result 2025 Live Update: JDU, RJD और BJP के बीच कांटे की टक्कर, मतगणना शुरू

छपरा सीट पर शत्रुघ्न यादव लीड़ कर रहे हैं. दूसरे नम्बरं पर BJP से छोटी कुमारी और तासरे पर JDU के जय प्रकाश सिंह नजर आ रहे हैं.

08:52 (IST) 14 Nov 2025
Chapra Election Result 2025 Live Update: JDU, RJD और BJP के बीच कांटे की टक्कर, मतगणना शुरू

बिहार में 150 सीटों पर रूझान आए सामने। जिसमें RJD से शत्रुघ्न यादव आगे नजर आ रहे हैं

08:50 (IST) 14 Nov 2025
Chapra Election Result 2025 Live Update: JDU, RJD और BJP के बीच कांटे की टक्कर, मतगणना शुरू

RJD से शत्रुघ्न यादव बाकी दावेदारी को पछाड़ते हुए आगे बढ़ते दिख रहे हैं

08:39 (IST) 14 Nov 2025

RJD के शत्रुघ्न यादव 8 सीटों पर आगे हैं. छपरा पर इसज बार किसकी होगी सरका कुछ ही देर में आ जाएगा जनता का फैसला

08:37 (IST) 14 Nov 2025
Chapra Election Result 2025: जीत का फैसला कुछ ही देर में आएगा सामने

RJD के शत्रुघ्न यादव सभी दवादारों के पछाड़ते हुई आगे हो रहे हैं. JDU के जय प्रकाश सिंह और BJP से छोटी कुमारी अभी भी पीछे नजर आ रहे हैं.

08:30 (IST) 14 Nov 2025
Chapra Election Result 2025: जीत का फैसला कुछ ही देर में आएगा सामने

विधानसभी चुनाव की छपरा चीट पर RJD के शत्रुघ्न यादव ने JDU के जय प्रकाश सिंह को 4 वोटों से पीछे किया

08:24 (IST) 14 Nov 2025
Chapra Election Result 2025: JDU, RJD और BJP के बीच कांटे की टक्कर, शुरू हुआ पहला रुझान

बिहार से RJD के शत्रुघ्न यादव आगे बढ़ते दिख रहे. BJP से छोटी कुमारी 3 वोट से पीछे

08:02 (IST) 14 Nov 2025
Chapra Election Result 2025: जीत का फैसला कुछ ही देर में आएगा सामने

छपरा सीट पर विधानसभी चुनाव पर गिनती शुरू, इस बार छपरी सीट पर कौन राज थोड़ी ही देर में आ जाएगा फैसला

06:56 (IST) 14 Nov 2025
Chapra Election Result 2025: JDU, RJD और BJP के बीच कांटे की टक्कर, जीत का फैसला कुछ ही देर में आएगा सामने

छपरा सीट इस बार विशेष रूप से चर्चा में है. आपको बता दें दूसरे चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव में प्रमुख उम्मीदवार थे. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही विजेता का नाम सामने आएगा.

First published on: Nov 14, 2025 06:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.