---विज्ञापन---

Bihar Violence: बिहार पुलिस का दावा- रामनवमी के दौरान हिंसा की साजिश का पर्दाफाश; अब तक 130 से ज्यादा गिरफ्तारी

Bihar Violence: बिहार पुलिस ने जानकारी दी है कि रामनवमी हिंसा के सिलसिले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा को अंजाम देने के लिए रची गई साजिश का पर्दाफाश कर दिया है और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 10, 2023 12:27
Share :
bihar violence, bihar sharif, nalanda, SIT, bihar police, ram navami

Bihar Violence: बिहार पुलिस ने जानकारी दी है कि रामनवमी हिंसा के सिलसिले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा को अंजाम देने के लिए रची गई साजिश का पर्दाफाश कर दिया है और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

बिहार पुलिस ने एक बयान में कहा, “रामनवमी के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप जान-माल का नुकसान हुआ।” मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और साइबरस्पेस की गहन जांच की गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘नाथूराम गोडसे भारत के पहले आतंकवादी…’, रामनवमी यात्रा पर AIMIM चीफ ओवैसी ने दिया विवादित बयान

कुछ समूहों ने पूर्व नियोजित तरीके से हिंसा की कोशिश की: पुलिस

पुलिस के अनुसार, यह पाया गया है कि कुछ निहित स्वार्थ समूहों ने सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की कोशिश की और रामनवमी उत्सव के दौरान पूर्व नियोजित तरीके से हिंसा करने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि एक समुदाय के खिलाफ लक्षित कई फर्जी और भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किए गए।

---विज्ञापन---

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 15 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153(ए)(1)(ए), 153(ए)(1)(बी), 153(ए)(1)(सी), 501(1)(बी) के तहत 501 (1) (सी), 297 और 120 (बी) और आईटी अधिनियम की धारा 66 और 66 (एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की पहचान मनीष कुमार, तुषार कुमार तांती, धर्मेंद्र मेहता, भूपेंद्र सिंह राणा और निरंजन पांडे के रूप में हुई है।

और पढ़िए – Delhi Crime: धार्मिक झंडे को फाड़ने के बाद नाले में फेंका, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पुलिस के मुताबिक, जिन मोबाइल के जरिए आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी, उन मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि जुटाए गए सभी सबूतों के आधार पर मामले की उचित जांच सुनिश्चित की जाएगी।

बिहार के नालंदा जिले में रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक झड़प की सूचना मिली थी। हिंसा, आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं, जिसके कारण कुछ हिस्सों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू की गई। पुलिस ने 130 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Apr 10, 2023 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें