Bihar Chunav 2025 Jokihat Vidhan Sabha Seat: बिहार में 243 सीटों पर चुनाव होने हैं। जीत के लिए हर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने की पूरी तैयारी में है। हालांकि, अभी तक उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सामने नहीं आई है। इन्हीं सीटों में से एक सीट अररिया जिले में स्थित जोकीहाट भी है। ये बिहार के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यहां पर 2020 के विधानसभा चुनावों में AIMIM के उम्मीदवार को जीत मिली थी। इस सीट पर दो भाइयों के बीच मुकाबला था। एक राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, तो दूसरे AIMIM की तरफ से मैदान में उतरे थे।
2020 के चुनावी नतीजे
2020 के विधानसभा चुनाव जोकीहाट सीट के लिए काफी खास रहा था, क्योंकि यहां पर एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच मुकाबला था। दरअसल, एक तरफ सरफराज आलम थे, जो राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम, जो AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। उस समय शाहनवाज को 7,383 वोटों के साथ जीत मिली थी।
ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Madhubani Vidhan Sabha Seat, मधुबनी: कांग्रेस-भाजपा का रहा दबदबा, अब RJD भी रेस में शामिल
शाहनवाज बाद में RJD में ही शामिल हो गए थे। इस चुनावी लड़ाई में एक उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी ने भी उतारा था। BJP ने जोकीहाट में रंजीत यादव को उम्मीदवार बनाया, लेकिन उन्हें 48,933 वोट ही मिल पाए।
कौन सी पार्टियों को मिली जीत?
इस सीट पर जिन पार्टियों ने जीत हासिल की है, उनमें JDU का नाम 4 बार जीत के लिए शामिल है। वहीं, जनता पार्टी, कांग्रेस, निर्दलीय और राजद उम्मीदवारों ने 2-2 बार जीत दर्ज की है। इसके अलावा, जनता दल, समाजवादी पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और AIMIM को भी एक-एक बार जीत मिल चुकी है।