---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Chunav 2025, Bachhwara Vidhan Sabha Seat: 2020 में BJP की रणनीति आई थी काम, बछवारा में तीन बार के विधायक को देखना पड़ा हार का मुंह

Bachhwara Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। मतदान का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को किया जाएगा। इसके नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा। चुनाव से पहले बिहार की बछवारा सीट का चुनावी इतिहास यहां देखें।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Oct 27, 2025 19:09
Bachhawara
Photo Credit- News24GFX

Bihar Chunav 2025 Bachhwara Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक बछवारा सीट भी है, जो बिहार के बेगूसराय जिले का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है। 2020 में इस सीट से भाजपा को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक बछवारा से जीत मिल चुकी है?

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे

विजयी उम्मीदवार

---विज्ञापन---

सुरेंद्र मेहता
पार्टी- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
54,738 वोट मिले
वोट लीड- 484
वोट शेयर- 30.21 फीसदी

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Sarairanjan Vidhan Sabha Seat: 3 चुनावों में JDU की चमकी किस्मत, सरायरंजन सीट पर होगा कड़ा मुकाबला

---विज्ञापन---

रनर अप उम्मीदवार

अवधेश कुमार राय
पार्टी- सीपीआई
54,254 वोट मिले
वोट शेयर- 29.94 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

शिव प्रकाश गरीब दास
पार्टी- स्वतंत्र
39,878 वोट मिले
वोट शेयर 22.01 फीसदी

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Bibhutipur Vidhan Sabha Seat: वामपंथी उम्मीदवारों का रहा कब्जा, बिभूतिपुर सीट पर क्या है कांग्रेस-BJP का हाल?

बछवारा में किस पार्टी को कितनी बार मिली जीत?

2020 के विधानसभा चुनाव में BJP को जीत मिली थी, लेकिन ये जीत बहुत ही मामूली वोटों के अंतर से थी। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में बछवाड़ा की जनता का रुझान CPI की तरफ देखने को मिला। 2020 के चुनाव में सीपीआई के उम्मीदवार को BJP के उम्मीदवार से केवल 484 वोट ही कम मिले थे। इसके देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार भी भाजपा के लिए इस चुनाव में भी CPI अड़चन बनकर सामने आ सकती है।

बछवारा में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स हैं?

बछवारा के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो यहां पर 2020 के विधानसभा चुनाव में 2,97,646 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। जिनमें अनुसूचित जाति के कुल वोटर्स 17.31 फीसदी बताए गए। वहीं, मुस्लिम समुदाय के वोटर्स 9 फीसदी तक बताए गए हैं। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव तक वोटर्स की संख्या बढ़कर 3,13,772 तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Rosera (SC) Vidhan Sabha Seat: साल 2020 में आया भाजपा का राज… कांग्रेस को मिली 5 बार जीत, जानिए रोसरा सीट का इतिहास

First published on: Oct 27, 2025 07:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.