Bihar News: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, गंभीर रूप से बीमार लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। घटना जिले के छपरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
बिहार : छपरा में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत, दर्जनों लोगों की हालत गंभीर pic.twitter.com/n8bY0zJERI
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 14, 2022
हालांकि एसपी एस कुमार ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि ये तीनों मौतें संदिग्ध लग रही हैं। मुझे यह भी जानकारी मिली है कि कुछ और लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है।
Bihar | 3 people died after allegedly consuming spurious liquor in Chhapra area of Saran district.
3 died, bodies sent for postmortem, these look like suspicious deaths. I have also received information that some more are receiving treatment at different places: S Kumar, SP pic.twitter.com/J3o0Nud6hd
— ANI (@ANI) December 14, 2022
बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल: जदयू विधायक संजीव कुमार
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार में शराबबंदी को गलत तरीके से लागू करने के लिए अपनी ही सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
खगड़िया जिले के परबत्ता निर्वाचन क्षेत्र के विधायक कुमार ने कहा, “बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल रही है और दलित और अति पिछड़ा वर्ग के लोग कानून के शिकार हो रहे हैं। हमें कानून की फिर से समीक्षा करने की जरूरत है।”
कुमार ने कहा, “बिहार में शराबबंदी कानून फुलप्रूफ है, लेकिन इसका क्रियान्वयन सवालों के घेरे में है। पुलिस और माफियाओं के अवैध गठजोड़ के कारण, शराब की खेप ट्रकों में बड़ी संख्या में आ रही है और राज्य में हर जगह उपलब्ध है।”