सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्टः बिहार (Bihar News) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शराब मामले के तहत जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत (Prisoner Death) हो गई। उसे जिले के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहीं परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया है। आरोप है कि मृतक के शरीर पर पिटाई के निशान हैं।
24 जनवरी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने की बात कह रहा है। मृतक कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भैरव कोठी निवासी मोहम्मद इसराइल के पुत्र मोहम्मद निजाम के रूप में हुई है। इसे शराब मामले में उत्पाद विभाग की टीम की से 24 जनवरी 2023 को भैरव कोठी गांव से ही गिरफ्तार किया गया था। मृतक की पत्नी मुन्नी खातून ने बताया कि पकड़े जाने के दौरान पुलिस ने उसे बेरहमी से पिटा था।
अचानक अस्पताल में कराया भर्ती
इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। इसके कुछ दिन बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार का आरोप है कि उसके शरीर पर पिटाई के कई निशान थे। उसके मुंह से भी खून निकल रहा था। मौत की सूचना के बाद सीतामढ़ी जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड टीम का गठन कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
अधिकारियों ने दिया ये बयान
मामले में सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि 28 जनवरी को जेल में बंद विचाराधीन कैदी निजाम की तबीयत खराब हो गई थी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। प्रारंभिक जांच में साफ है कि उसकी मृत्यु बीमारी के कारण से हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By