---विज्ञापन---

बिहार

मुहर्रम जुलूस के दौरान बिहार के कई जिलों में उपद्रव, कहीं आपस में भी भिड़े तो कहीं की पत्थरबाजी

बिहार के कटिहार, भागलपुर, समस्तीपुर, अररिया और वैशाली जिलों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। कहीं मंदिर में पथराव हुआ तो कहीं दुकानों में तोड़फोड़ की गई। भागलपुर और अररिया में दो पक्षों के बीच झड़प में लाठियां और पत्थर चले। समस्तीपुर में पूजा सामग्री की दुकान पर हमला हुआ, जबकि वैशाली में दो अखाड़ों के बीच टकराव हुआ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 6, 2025 20:40
Bihar Muharram
मुहर्रम जुलूस के दौरान कई जगहों पर हिंसा

मुहर्रम जुलूस के दौरान बिहार के कई क्षेत्रों में जबरदस्त हिंसा देखने को मिली है। कई जुलूसों में शामिल लोग आपस में ही मारपीट करने लगे, तो कहीं जुलूस में शामिल लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की। कटिहार के मंदिर पर पथराव होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है।

बिहार में कहां-कहां हुई हिंसा?

कटिहार में मंदिर पर पथराव

बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा देखने को मिली है। कटिहार शहर के नया टोला स्थित महावीर मंदिर में उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं, मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन क्षेत्र में पहुंचा और उपद्रवियों पर कार्रवाई की। इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

---विज्ञापन---

भागलपुर में भी मारपीट

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित उस्तू गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद की वजह अखाड़ा घुमाने का रास्ता बना। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने अपने घर के बगल से जुलूस ले जाने का विरोध किया, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि अखाड़ा घुमाने का यही एकमात्र रास्ता है। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठियां चलने लगीं। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और फायरिंग भी हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को काबू में लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अररिया में पत्थरबाजी

अररिया के फारबिसगंज में मुहर्रम जुलूस में शामिल दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। फारबिसगंज के दसआना कचहरी फील्ड में लाठी खेलने के दौरान आपसी विवाद में दो गुटों के बीच पहले तो लाठियां चलीं, जिसके बाद दोनों तरफ से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके जाने लगे। इसके बाद अफरातफरी मच गई। हालांकि पत्थरबाजी की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और हालात को संभाला। फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

समस्तीपुर में दुकान में तोड़फोड़

समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक पूजा सामग्री की दुकान पर उपद्रवियों ने हंगामा और तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। दुकानदारों का कहना था कि जिस वक्त जुलूस मारवाड़ी बाजार से गुजर रहा था, उस वक्त दुकान बंद कर दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उपद्रवियों ने पहले दुकान की शटर पर हमला किया और फिर दुकान में घुस गए और सामान बाहर फेंकने लगे। डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि जुलूस में शामिल सभी लोग इसके लिए दोषी नहीं हैं। कुछ उपद्रवियों ने उपद्रव किया है, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है और उन पर कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली के देसरी में दो अखाड़ों में झड़प

बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के देसरी सब्जी हाट में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो अखाड़ों में झड़प हो गई। मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते एक गुट के लोग दूसरे गुट पर आक्रोशित हो गए, जिसके बाद एक-दूसरे पर हमला करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाना पुलिस भारी संख्या में बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मामले को शांत कराया। इस झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देसरी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दो अखाड़ों के बीच झड़प की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया गया है।

समस्तीपुर से प्रमोद कुमार, अररिया से अरुण कुमार, भागलपुर से संजय कुमार सिन्हा, कटिहार से सहयोगी प्रिंस गुप्ता और हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

First published on: Jul 06, 2025 08:37 PM

संबंधित खबरें