नीरज त्रिपाठी, पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां सेना बहाली में गड़बड़ी करने के वांटेड को गिरफ्तार करने पटना पहुंची हरियाणा पुलिस टीम के एक प्रशिक्षु दारोगा को अपहरणकर्ता समझ कर स्थानीय लोगों ने पीट दिया। हालांकि, हरियाणा पुलिस की टीम के बाकी के सदस्य आरोपी को अपने साथ पकड़ कर ले गए।
अपहरणकर्ता समझ कर दी पिटाई
यह मामला एसके पुरी और पाटलिपुत्र थाना के बॉर्डर इलाके उत्तरी आनंदपुरी का है। यहां, शुक्रवार की देर शाम को हरियाणा पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सुनील कुमार को पकड़ने गई थी। पुलिस की टीम में एक चालक सिपाही, तीन कांस्टेबल और एक प्रशिक्षु दरोगा शामिल थे। इसके बाद पुलिस जैसे ही सुनील को पकड़ने पहुंची, स्थानीय लोगों ने उन्हें अपहरणकर्ता समझ लिया और इसके बाद प्रशिक्षु दारोगा की जमकर पिटाई कर दी।
सक्रिय पुलिसिंग के तहत अपराध घटित होने से पूर्व ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।#BiharPolice द्वारा विगत दिनों विभिन्न जिलों में अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, श्री जितेंद्र सिंह गंगवार की प्रेस वार्ता I pic.twitter.com/eEfu6uNfMM
— Bihar Police (@bihar_police) November 3, 2023
---विज्ञापन---
छापेमारी से पहले हरियाणा पुलिस ने नहीं दी सूचना
इस दौरान स्थानीय लोगों ने डॉयल 112 को कॉल कर एक युवक के अपहरण होने की खबर दी, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यहां कोई अपहरण नहीं हुआ बल्कि, हरियाणा पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने भीड़ के चंगुल से हरियाणा पुलिसकर्मियों को बचाया। थोड़ी देर बाद हरियाणा पुलिस आरोपी को लेकर एसकेपुरी थाने पहुंची। इस दौरान यह बात सामने आई है कि छापेमारी करने से पहले हरियाणा पुलिस ने पटना पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी थी, जो नियम के खिलाफ है। अगर हरियाणा पुलिस पहले से ही स्थानीय थाने का सहयोग लेती तो ऐसे मारपीट की नौबत नहीं आती।
यह भी पढ़ें- डैमेज कंट्रोल में जुटे खड़गे, नीतीश कुमार से फोन पर की बात, I.N.D.I.A अलायंस पर हुई चर्चा
गिरफ्तारी के वक्त शोर-शराबा करने लगा आरोपी
बता दें कि 2022 के नवंबर महीने में हरियाणा के चरकी दादरी साइबर थाने में सेना बहाली के दौरान गड़बड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था और इस मामले को लेकर मिलिट्री इंटेलीजेंस और हरियाणा पुलिस की टीम जांच कर रही थी। इस दौरान पता चला कि मामले का एक आरोपी सुनील कुमार पटना के एसकेपुरी थाना इलाके का निवासी है। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो, गिरफ्तारी के वक्त ही आरोपी शोर-शराबा करने लगा, जिससे लोगों को लगा कि उसका अपहरण हो रहा है। इस दौरान हरियाणा पुलिस के चार कर्मी आरोपी को लेकर वहां से निकल गए लेकिन, एक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।