---विज्ञापन---

डैमेज कंट्रोल में जुटे खड़गे, नीतीश कुमार से फोन पर की बात, I.N.D.I.A अलायंस पर हुई चर्चा

Mallikarjun Kharge Spoke to Bihar CM Nitish Kumar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। दोनों के बीच I.N.D.I.A अलायंस को लेकर बात हुई है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 4, 2023 09:58
Share :
Mallikarjun Kharge Spoke to Bihar CM Nitish Kumar

Mallikarjun Kharge Spoke to Bihar CM Nitish Kumar: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे और नीतीश कुमार के बीच I.N.D.I.A अलायंस को लेकर बात हुई है। दरअसल, हाल ही में नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का ध्यान I.N.D.I.A गठबंधन के बजाय पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर ज्यादा है।

नीतीश को मनाने में जुटी कांग्रेस

अब नीतीश कुमार को मनाने के लिए कांग्रेस अपना अभियान शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम नतीश कुमार से बात की। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दोनों नेताओं के बीच विपक्षी गठबंधन को आगे बढ़ान को लेकर चर्चा हुई।

---विज्ञापन---

सीएम नीतीश ने कांग्रेस पर साधा था निशाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन में कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाया था। पटना में हुई CPI की ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ रैली में अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता है। जबकि, हम सभी एकजुट होकर कांग्रेस को ही आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। लेकिन वे आगामी राज्यों की चुनाव में ही व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ेंः ‘I.N.D.I.A. में नीतीश कुमार की भूमिका सीमित’, 5 राज्यों के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्टेड वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज

नीतीश कुमार ने ही पहली बार बुलाई थी विपक्षी दलों की बैठक

देशभर के लगभग सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने में नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। उन्होंने ही पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई थी। इसके बाद विपक्षी गठबंधन की दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में हुई थी, जहां विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद तीसरी बैठक मुंबई में शरद पवार के घर पर हुई थी। हालांकि, उस समय ऐसी खबरें चली कि विपक्षी दल के हुए दूसरी और तीसरी बैठक में नीतीश कुमार को ज्यादा भाव नहीं दिया गाया।

इन्हीं सब खबरों के बीच नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए  में शामिल होने की भी चर्चा शुरु हो गई थी। कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने एक समारोह में बीजेपी के नेताओं की भी तारीफ की थी।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 04, 2023 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें