Bihar Chunav Result: आज बिहार में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला हो जाएगा. विधानसभा चुनाव के लिए अभी मतगणना जारी है. हालांकि, अभी तक के रुझानों में NDA को लगातार जीत मिलती दिख रही है. NDA मानने लगा है कि उसी की जीत होने वाली है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के ठीक 100 मीटर की दूरी पर चिड़ियाघर गेट नंबर 2 के पास जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है.
हमरे बिहार का एके स्टार, हर बार नीतीश कुमार
इस पोस्टर के माध्यम से यह बताया गया है कि बिहार नीतीश में कुमार का कोई विकल्प नहीं है. ठेठ बिहारी शब्दों में पोस्टर पर स्लोगन लिखा हुआ है, हमरे बिहार का एके स्टार, हर बार नीतीश कुमार. इसके नीचे बधाई-बधाई लिखा है. वहीं, दूसरे पोस्टर में बिहार का मतलब नीतीश कुमार है. हालांकि इस पोस्टर में पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है. यह पोस्टर सोना सिंह के द्वारा लगाया गया है.
'हमरे बिहार का एके स्टार, हर बार नीतीश कुमार…' बिहार में NDA की जीत के लगाए गए पोस्टर. pic.twitter.com/e9WnM3cvls
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) November 14, 2025
अभी बिहार में BJP को 88 सीटें मिली हैं. वहीं, JDU को 79 सीटे मिल चुकी हैं. RJD को 32 और LJPRV को 21 सीटें मिल चुकी हैं. इसके अलावा, AIMIM को 5, CPI(ML)(L) को 5, INC को 4 और 9 अन्य को मिली हैं.










