बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, " कल उन्होंने कहा कि भारत में नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसा माहौल बनाया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि जेनरेशन जेड को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. यह भड़काऊ राजनीति है. हर मुद्दे में खामी निकालना, ईवीएम को दोष देना और अधिकारियों को दोष देना. जितना समय वे खामी निकालने में लगाते हैं, उतना ही समय अगर वे अपने आकलन पर लगाते, तो कांग्रेस और आरजेडी शायद कुछ बेहतर कर सकते थे. कोई भी बिहारी मर्यादा से बाहर जाने वाली व्यक्तिगत टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करता. 'महागठबंधन' को इसकी वजह से बार-बार नुकसान उठाना पड़ा है.
Bihar Assembly Election Result 2025: बिहार में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। आज इसको लेकर परिणाम आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं।
बिहार के लिए अभी एनडीए ने सीएम फेस की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि बीजेपी और जेडीयू के नेता लगातार वर्तमान सीएम नीतीश कुमार को ही एनडीए का चुनावी चेहरा बता रहे हैं। दूसरी तरफ महागठबंधन ने आधिकारिक रूप से सीएम फेस तय कर लिया है। महागठबंधन ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीएम फेस के लिए उतारा है।
Bihar Chunav Result 2025: बिहार में दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 6 नवंबर को हुआ। इसमें 121 सीटों पर 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई। पहले चरण में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और सम्राट चौधरी सहित 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी। वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान हुए। दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई। इसमें 68.76 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव के परिणामों की विस्तार से कवरेज देखिए यहां: https://www.youtube.com/live/Xhbd9RoJ5_c?si=lHd1osf3FQIcu8Do
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि हमारी बहुत अच्छी जीत रही. मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूँ. हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मूल मंत्र - 'सबका साथ, सबका विकास' - ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का मार्गदर्शन किया है. टिकट वितरण बहुत सोच-समझकर किया गया है, जिससे कई युवाओं और महिलाओं को भी अवसर मिले हैं. मेरा मानना है कि हमें इस बार युवाओं का भरपूर समर्थन मिला है क्योंकि बिहार रोज़गार चाहता है, बिहार विकास चाहता है.
Lucknow, Uttar Pradesh: State Women’s Commission Vice Chairperson Aparna Yadav says, "It has been an outstanding and remarkable performance, and I want to express my deep gratitude to our central leadership. Our respected Prime Minister’s core mantra — 'Sabka Saath, Sabka Vikas'… pic.twitter.com/dFBOccBDKn
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. यहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया और मोदी-मोदी के नारे लगाये गए.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters as the NDA is set to secure victory in the #biharassemblyelections pic.twitter.com/F891Utpt7Y
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में रघुनाथपुर सीट से बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटा ओसामा शहाब ने जीत हासिल की है। ओसामा ने 9 हजार सीटोंं से जीत हासिल की।
बिहार मे जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।
बिहार के किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इसमें कमरौल हुड्डा ने 89669 वोट पाकर जीत हासिल की है।
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
वैशाली जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र से 7 पर एनडीए का कब्जा
1-- वैशाली से जदयू के सिद्धार्थ पटेल जीत
2--लालगंज से बीजेपी के संजय सिंह की जीत ।
3--हाजीपुर से बीजेपी के अवधेश सिंह की जीत
4 ---महनार से जदयू के उमेश कुशवाहा की जीत
5--राजापाकर से जदयू के महेंद्र राम की जीत।
6--महुआ से लोजपा आर के संजय सिंह की जीत
7-- पातेपुर से बीजेपी के लखेन्द्र रौशन की जीत
8--राघोपुर से राजद के तेजस्वी
बिहार में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता को धन्यवाद दिया है। कहा कि बिहार के जनता के बहुत-बहुत प्रणाम। जय सिया राम। कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिला ऐतिहासिक जनसमर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी एवं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है।
बिहार में हार पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि राजनीति में परिवादवाद के लिए कोई जगह नहीं।
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सबसे पहले मैं बिहार की महान जनता को विशेष धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने बिहार को विकास के पथ पर गति देने की सोच के साथ एनडीए को प्रचंड बहुमत देने का ऐतिहासिक फैसला लिया। कहा कि बिहार और बिहारियों में सही समय पर सही फैसला लेने की बुद्धि और क्षमता है। इस एक जवाब ने कई सवालों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। जो लोग सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य, एनडीए के पिछले दो दशकों के कार्यकाल, पहले जंगलराज के अस्तित्व, मेरे प्रधानमंत्री बिहार को कितनी प्राथमिकता देते हैं और गठबंधन में मेरी भूमिका पर सवाल उठा रहे थे, इस परिणाम ने इन सभी सवालों का करारा जवाब दे दिया है। अगर 2020 में 5 दलों का यह एकजुट एनडीए होता, तो यह भी उतना ही शानदार प्रदर्शन करता।
बिहार में जीत पर पीएम मोदी ने जीत पर बधाई दी है। इसी बधाई के बीच पीएम मोदी ने अहम संकेत दिया है। पीएम मोदी ने एनडीए सहयोगियों को जीत की बधाई देते हुए नीतीश कुमार के नाम से पहले मुख्यमंत्री शब्द का प्रयोग किया। इससे माना जा रहा है कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार को सीएम बना सकती है। बीजेपी 200 से ज्यादा
बिहार जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।
एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलना लगभग तय हो गया है। इसके चलते एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर में जश्न शुरू हो गया है। इस बार चुनाव में एलजेपी ने 18 सीटों पर आगे है और 1 सीट पर जीत चुके हैं। इससे बिहार सरकार मे चिराग की मौजूदगी मजबूत होगी।
बिहार में रुझाने में एनडीए की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। अमित शाह ने कहा कि यह मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है।
Union Home Minister Amit Shah tweets, "...I assure the people of Bihar and especially our mothers and sisters that with the hope and trust with which you have given this mandate to the NDA, under the leadership of Modi ji, the NDA government will fulfill it with even greater… pic.twitter.com/ubxBgBLPys
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बिहार में चुनावी रुझानों में शानदार बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए ने बैठक शुरू कर दी है। सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने बैठक शुरू कर दी है। इसमें बीजेपी और जेडीयू समेत सभी दलों के नेता शामिल हैं।
बिहार में रुझानों के बाद अब नतीजे आने शुरू होने लगे हैं। इसमें औवेसी की पार्टी एआईएमआईए ने कोचरधाम से जीत दर्ज की है। मो. सबर आलम ने जीत दर्ज की है।
बिहार विधानसभा में कांग्रेस अभी तक केवल 1 सीट पर आगे चल रही है। वो सीट है किशनगंज। इस सीट पर 25 में से 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें कांग्रेस के मो. कमरौल होडा को अभी तक 77 हजार से वोटो से आगे चल रहे हैं। अब बचे 4 राउंड में बीजेपी की स्वीटी सिंह का जीतना असंभव नहीं है।
बिहार में जेडीयू ने एक और सीट जीत ली है। किशनगंज सीट से जेडीयू के महेश्वर हाजरी ने जीत दर्ज की है।
बिहार में एनडीए के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि हमसे कहां गलती हुई। सरकार ने जो किया है वह अनुचित है; उन्होंने SIR के तहत 65 लाख वोट हटा दिए। उन्होंने वोट खरीदने के प्रयास में चुनाव से पहले महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये भी ट्रांसफर किए।
बिहार में राघोपुर सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। इसमें तेजस्वी यादव 10 हजार वोटों से पीछे हो गए हैं।
बिहार चुनाव में एनडीए प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रहा है। इसको लेकर बीजेपी बिहार में एक ट्वीट किया है। इसमें पीएम मोदी बिहार ने नए शपथ ग्रहण की बात कर रहे हैं।
बिहारवासियों, इस बार का शपथ समारोह खास होगा, क्योंकि यह केवल शपथ समारोह नहीं—विकसित बिहार के निर्माण का शिलान्यास होगा।#nda_े_आभार_बिहार pic.twitter.com/YTx8GnWuRC
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 14, 2025
बिहार में मोकामा सीट पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की है।
बिहार के अलीनगर में बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर को अभी तक 42840 वोट मिल चुके हैं। सीट पर 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। मैथिली करीब 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
NDA को मिल रहा प्रचंड बहुमत, समझें गणित
एनडीए- 202
महागठबंधन- 36
अन्य- 6
बिहार में जीत का सिलसिला शुरू हो चुका है। केसरिया सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी की शालिनी मिश्रा ने जीत हासिल की।
बिहार चुनाव में शानदार रूझाने के बीच सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी शाम को दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे।
बिहार में अभी तक रुझान में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इसमें अभी चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार अभी तक आरजेडी 29, कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है। लेकिन महागठबंधन से तय डिप्टी सीएम फेस यानी मुकेश सहनी की पार्टी किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बना पाई है।
बिहार में रुझानों में बुरी हार पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह कारणों का विस्तार से अध्ययन करे। लेकिन याद रखें, हम गठबंधन में वरिष्ठ सहयोगी नहीं थे और राजद को भी अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा।
बिहार चुनाव में रुझानों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमें जनता का जनादेश स्वीकार करना होगा।
Bengaluru: As NDA crosses the majority mark in Bihar, Karnataka CM Siddaramaiah says, "We have to accept the mandate of the people..."On former PM Jawaharlal Nehru says, "He made a lot of sacrifices for the country. He started the five-year plan. Through this, he did the work… https://t.co/xzON7Y9hNs pic.twitter.com/16pCihSpzk— ANI (@ANI) November 14, 2025
बिहार में रुझानों पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।
बिहार में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव फिर आगे हुए हैं लेकिन यह अंतर महज 219 वोटों का है। 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
बिहार में चुनाव परिणामों के रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इस पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। संभावित हार के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में ऐसे नतीजे के लिए चुनाव आयोग और एसआईआर को जिम्मेदार बताया।
बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए सभी 243 सीटों पर रुझान आ गए हैं। इसमें एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलते दिख रहा है। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ये नतीजे बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
बिहार में छपरा सीट पर उलटफेर होता दिख रहा है। इसमें बीजेपी की छोटी कुमारी सबसे आगे चल रही है। वहीं आरजेडी प्रत्याशी 7 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनावी रुझान घोषित कर दिए हैं। इसमें एनडीए 188 सीटों पर आगे (भाजपा 85, जदयू 75, लोजपा (रालोद) 22), हमस 4, रालोद (2), महागठबंधन 51 सीटों पर आगे (राजद 36, कांग्रेस 6, भाकपा (माले) एल 7, वीआईपी 1, माकपा 1)
बिहार में रुझानों को देखते हुए जेडीयू ऑफिस में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। कार्यकर्ताओ का पहुंचना शुरु हो गया है। ऑफिस के बाहर कार्यकर्ता आतिशबाजी छूटा रहे हैं। यहां तक कि लोग आपस में लड्डू बांटने लगे हैं।
#watch | #biharassemblyelections | Supporters of Bihar CM Nitish Kumar celebrate outside JD(U) office in Patna. JDU leader Chotu Singh says, "We congratulate Nitish Kumar. The people of Bihar have made Nitish Kumar victorious. We will celebrate Holi, Diwali here..."NDA has… pic.twitter.com/O1dcyFxmNs
— ANI (@ANI) November 14, 2025
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के वरिष्ठ ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव जीतना एक बात है लेकिन देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है। कांग्रेस की विचारधारा देश हित में है इन लोगों ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से धनबल के माहौल इकट्ठा कर लिया है। ED के नोटिस आ जाते हैं 50 करोड़ दो तो यही नोटिस खत्म हो जाता है। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह संवैधानिक है, पीएम निधि फंड में जमा कराया जा सकता है, इस रकम को लेकिन नहीं हुआ। इसका हमारे खिलाफ उपयोग कर रहे थे।
बिहार में राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव पीछे हो गए हैं। अभी तक तेजस्वी आगे बने हुए थे।
पटना में मुख्यमंत्री आवास के पास "बिहार का मतलब नीतीश कुमार" लिखा होर्डिंग लगा है। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एनडीए 185 सीटों पर आगे चल रही है। जेडी(यू) 81 सीटों पर आगे चल रही है।
#watch | #biharelection2025 | Hoarding with "Bihar Ka Matlab Nitish Kumar" comes up near CM residence in Patna as NDA leads on 185 seats as per the EC trends. JD(U) is leading on 81 seats. Counting continues. pic.twitter.com/6Mns6Fn1Rx
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बिहार में रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है। पवन खेड़ा ने कहा कि यह लड़ाई अब बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस की लड़ाई नहीं रह गई है। यह लड़ाई अब भारत की जनता बना चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बीच में है, जिस तरह से रुझान और नतीजे सामने आ रहे हैं उसे देश की जनता देख रही है।
बिहार में रामगढ़ सीट पर मायावती की बीएसपी की पार्टी आगे चल रही है।
गया जी में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर केंद्रीय मंत्री और हम (एस) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि यह अप्रत्याशित नहीं है। हम शुरू से कह रहे थे कि एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। हम उसी ओर बढ़ रहे हैं। रुझानों के अनुसार, हम 160 सीटों से कम पर नहीं रहेंगे। वे (महागठबंधन) 70-80 सीटों तक सीमित रहेंगे। नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री।
बिहार में चुनाव परिणाम से पहले एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। जीत की काफी संभावना देखते हुए बीजेपी ऑफिस में लड्डू बनने लगे हैं।

चुनाव आयोग का 225 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 69
जेडीयू- 71
आरजेडी- 43
एलजेपी- 17
कांग्रेस- 9
सीपी (एमएल)- 5
बिहार में चुनाव परिणाम आने से पहले बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जनता ने जिसे वोट दिया है, वही जीतेगा। राष्ट्रवादी विचारधारा और सनातन संस्कृति वाले विजयी हों।
एनडीए- 162
महागठबंधन- 77
अन्य- 4
---
बीजेपी- 71
जेडीयू- 75
एलजेपी- 12
अन्य- 4
कांग्रेस- 14
आरजेडी- 59
वीआईपी- 1
अन्य- 3
चुनाव परिणाम के रुझानों में जेडीयू ने बीजेपी को पछाड़ दिया है।
बीजेपी- 69
जेडीयू- 76
एलजेपी- 12
अन्य- 3
एनडीए- 158
महागठबंधन- 81
जनसुराज- 2
अन्य- 4
बिहार में चर्चित सीट लखीसराय पर रुझानों में बीजेपी को झटका दिखाई दे रहा है। इस सीट से बीजेपी के डिप्टी सीएम और उम्मीदवार विजय सिन्हा पीछे हो गए हैं।
बिहार में परिणामों के रुझानों में बीजेपी को काफी बढ़त दिख रही है। अभी तक एनडीए 140 सीटों से ज्यादा पर बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच पटना में बीजेपी ऑफिस में हलचल शुरू हो गई है। कई बड़े नेता ऑफिस पहुंचने लगे हैं।










