---विज्ञापन---

बिहार

Manthan 2025: पार्टी कौन चला रहा है? News 24 के मंच पर जेडीयू मंत्री ने किया खुलासा

News 24 Manthan 2025: जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने News 24 Manthan 2025 के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बताया कि नीतीश कुमार पहले की तरह एक्टिव क्यों नहीं और पार्टी कौन चला रहा है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 3, 2025 15:25
Ashok Choudhary on manthan 2025
Ashok Choudhary on manthan 2025

News 24 Manthan 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान से पहले बिहार में चुनावी समीकरण को समझने के लिए News 24 का मंथन 2025 मंच सज चुका है. बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता अशोक चौधरी से सीधे सवाल किया गया कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले की तरह एक्टिव क्यों नहीं है? एग्जीक्यूटिव एडिटर मानक गुप्ता के हर सवाल का खुलकर जवाब देते हुए उन्होंने कहा हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी है. हम सामूहिक नेतृत्व के तरीके पर काम करते हैं और अंतिम फैसला नेता जी का ही होता है.

आरोपों को खारिज करते हुए अशोक चौधरी बोले कि नीतीश जी के लिए लोग कहते हैं कि वे खुद निर्णय नहीं ले सकते हैं. वह कहते हैं कि नीतीश जी पूरा बिहार घूमे हैं और हर पॉइंट पर घूमे हैं जहां विकास का काम चल रहा है. उन्होंने घूम-घूमकर देखा कि कहा किस बदलाव की जरूरत है तो कोई ऐसा कैसे कह सकता है. बिहार की बागडोर जब नीतीश ने संभाली थी तो बिहार की गरीबी रेखा 46% के नीचे थी. पूरी बात वीडियो रिपोर्ट में जानिए…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Manthan 2025: 2 घंटे में 11 करोड़ रुपये कैसे कमाए? प्रशांत किशोर ने किया खुलासा

---विज्ञापन---
First published on: Oct 03, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.