---विज्ञापन---

बिहार

Maha-Exit Poll: किस एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार? रिजल्ट से पहले जानें जनता का मूड

किस एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार? रिजल्ट से पहले जानें जनता का मूड

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 11, 2025 19:34
Bihar Poll
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल

बिहार चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. आज आखिरी और दूसरे चरण का मतदान हो गया. अब 14 नवंबर को नतीजे सामने आ गए हैं. हालांकि मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गया है. यह एग्जिट पोल NDA के लिए अच्छा साबित होता दिखाई दे रहा है जबकि महागठबंधन सरकार बनाने से पीछे दिखाई दे रही है.

महा-एग्जिट पोल में NDA को 152 सीटें मिल रही हैं जबकि महागठबंधन को 84 सीटें मिलती दिखाई दे रही है, जनसुराज को 2 सीटें और अन्य के खाते में 5 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.

---विज्ञापन---
एजेंसीमहा-एग्जिट
NDA152
महागठबंधन84
जनसुराज2
अन्य5

भास्कर रिपोर्ट्स पोल में NDA को 145-160 सीटें मिल रही हैं जबकि महागठबंधन को 73-91 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. पांच से दस सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं.

एजेंसीभास्कर रिपोर्ट्स
NDA145-160
महागठबंधन 73-91
जनसुराज
अन्य5-10

CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पिल में NDA को 130-138 सीटें मिल रही हैं जबकि महागठबंधन को 100-108 सीटें मिल रही हैं.

---विज्ञापन---
एजेंसीCHANAKYA STRATEGIES
NDA130-138
महागठबंधन100-108
जनसुराज
अन्य3-5

वहीं MATRIZE के एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें NDA को 147-167 सीटें मिल रही हैं जबकि महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलती दिख रही हैं. जनसुराज को 0-2 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य के खाते में 2-8 जा रही हैं.

एजेंसीMATRIZE
NDA147-167
महागठबंधन70-90
जनसुराज 0-2
अन्य2-8

JVC’s Poll के एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीटें मिल रही हैं जबकि महागठबंधन को 88-103 सीटें मिल रही हैं, जनसुराज पार्टी को 0-1 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य के खाते में 3-6 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.

एजेंसीJVC’s Poll
NDA135-150
महागठबंधन88-103
जनसुराज 0-1
अन्य3-6

People’s Insight के एग्जिट पोल में 133-148 सीटें मिल रही हैं, जबकि महागठबंधन को 87-102 सीटें मिल रही हैं. JSP को 0-2 सीटें और अन्य को 3-6 सीटें मिल रही हैं.

एजेंसीPeople’s Insight
NDA133-148
महागठबंधन87-102
जनसुराज0-2
अन्य3-6

Peoples Pulse के एग्जिट पोल में NDA को 133-159 सीटें मिल रही हैं, महागठबंधन को 75-101 सीटें और JSP 0-5 सीटें मिल रही हैं. जबकि अन्य को 2-8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

एजेंसीJVC’s Poll
NDA133-159
महागठबंधन75-101
जनसुराज 0-5
अन्य2-8

First published on: Nov 11, 2025 06:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.