अवधेश कुमार
Baba Bageshwar Hanumant Katha Row in Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमंत कथा आयोजन किया है। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गोपालगंज में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के इस हनुमंत कथा को लेकर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसको लेकर आरजेडी और बीजेपी नेताओं के बीच वार-पलटवार सिलसिला लगातार जारी है। इस सियासत के बीच बाबा बागेश्वर ने भी अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। चलिए जानते हैं बिहार में हनुमंत कथा पर सियासत क्यों हो रही है?
यहां से शुरू हुआ विवाद
गोपालगंज में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने बाबा पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगा दिया। इससे बिहार में सियासत और गरमा गई। इस कथा को लेकर सियासत का यह सिलसिला आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद के बयान से शुरू हुआ। दरअसल, प्रेम शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। आने वाले चुनावों में अयोध्या जैसा हाल होगा। भगवान राम से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने अपने इस बयान से बागेश्वर बाबा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वह हनुमंत कथा के जरिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
बीजेपी का पलटवार
आरजेडी विधायक के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से पलटवार किया गया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि आरजेडी विधायक टोपी वालों का वोट अपनी तरफ खींचने के लिए करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। अगर उन्हें हिंदुओं से इतनी नफरत है, तो वे इस्लाम धर्म कबूल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Noida International Airport को लेकर बड़ा अपडेट; फिर से क्यों टाली गई लॉन्चिंग, जानें क्या है वजह
बाबा बागेश्वर ने दिया करारा जवा
वहीं, इस बीच हनुमंत कथा को लेकर हो रही सियासत पर बाबा बागेश्वर ने भी विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह बिहार में वोट मांगने या राजनीति करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि हिंदुओं को एकजुट करने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी पार्टी के प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुओं के विचारक हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राम के राष्ट्र में राम की कथा को कैसे रोका जा सकता है? ‘यह देश राम का है, तुम्हारे बाप का नहीं’।
बता दें कि गोपालगंज के राम जानकी मठ में बाबा बागेश्वर की 5 मार्च से शुरू हुई हनुमंत कथा 10 मार्च तक जारी रहेगी। वहीं, 8 मार्च को उनका दिव्य दरबार भी लगेगा।