सौरव कुमार, पटना: बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उद्योग मंत्री समीर महासेठ सहित कई नेता और उद्योगपति शामिल हुए।
जताई चिंता
बिहार में नए उद्योग लगाए जाने पर चर्चा तो हुई, लेकिन इस दौरान उद्योगपतियों ने चिंता भी जताई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने चिंता जाहिर की।उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि विधि व्यवस्था बनी रहे इस पर ध्यान देने की जरूरत है। लॉ एंड ऑर्डर सही रहेगा तो आसामाजिक तत्व उद्योगपतियों को टारगेट नहीं कर पाएगा। इसलिए हम चाहते हैं कि लॉ एंड ऑर्डर के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपोर्ट करें क्योंकि यह एक चैलेंज है।
अभी पढ़ें – Rajasthan Crisis: राजस्थान का भविष्य सोनिया गांधी के हाथ में, 1-2 दिन में तय होगा CM का नाम
निश्चिंत होकर करें काम
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देगी। सरकार हर तरह से सहयोग करेगी। निवेशकों के लिए बिहार में अच्छा माहौल है। निश्चिंत होकर काम कीजिए। बिहार में सभी तरह की सुविधा के साथ अच्छा और सुरक्षित माहौल मिलेगा।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By