अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कटऑफ 40 प्रतिशत है. जबकि दिव्यांग व्यक्ति के लिए भी 40 प्रतिशत और महिलाओं के लिए भी कटऑफ 40 फीसदी ही है.
Bihar BSEB Stet Result 2025: बिहार STET की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए इंतजार खत्म हो गया है. बिहार STET रिजल्ट 2025 (bihar stet result) आज जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं
BSEB बिहार एसटीईटी रिजल्ट परिणाम कैसे डाउनलोड करें
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर बिहार STET रिजल्ट 2025 का लिंक सर्च करें और उसपर क्लिक करें
- अपना यूजर ID और पासवर्ड डालें
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- PDF डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट ले लें
क्वालिफाई करने के लिए कितने नंबर चाहिए (Bihar BSEB STET Result 2025: Check Qualifying Marks)
अगर आप जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो BSEB के अनुसार आपको क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 50 परसेंट मार्क्स लाने होंगे. अगर कोई कैंडिडेट पिछड़े वर्ग से है तो उनके लिए 45 परसेंट मार्क्स लाना अनिवार्य है. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले लोगों (PwBD) के लिए क्वालिफाइंग मार्क 40 परसेंट है.
पिछड़ा वर्ग के लिए कटऑफ 45.5 प्रतिशत और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत है.
जनरल के लिए कटऑफ 50 फीसदी है.
पेपर 2 में 195799 उम्मीदवारों में से 102156 उम्मीदवार पास हुए. पेपर 2 का पास प्रतिशत 52.17 प्रतिशत रहा.
STET 2025 पेपर 1 में, 246415 उम्मीदवारों में से 154145 उम्मीदवार पास हुए. पेपर 1 का पास प्रतिशत 62.56 प्रतिशत रहा.
कुल 442214 उम्मीदवारों में से, 256301 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए, जिनमें 104167 महिला उम्मीदवार और 152134 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. कुल पास प्रतिशत 57.96 प्रतिशत रहा.
हां, BSEB STET रिजल्ट चेक करते समय एडमिट कार्ड की जरूरत नहीं होती है, लेकिन उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर पता होना चाहिए.
पेपर 1 में 246415 अभ्यर्थी और पेपर 2 में 195799 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
बीएसईबी ने एसटीईटी का रिजल्ट https://bsebstet.org पर जारी किया है.
आधिकारिक वेसाइट पर परिणाम जारी कर दिया गया है. अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर आज 5 जनवरी 2026 को शाम 4:15 बजे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का परीक्षाफल जारी करेंगे.
पेपर I (कक्षा 9-10) और पेपर II (कक्षा 11-12) शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई थी.
ज्यादा ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट कुछ समय के लिए धीमी हो सकती है या क्रैश हो सकती है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इंतजार करें और कुछ देर बाद फिर से कोशिश करें. बिहार STET का रिजल्ट पीक आवर्स के बाद भी उपलब्ध रहेगा.
बिहार STET परीक्षा का परिणाम या स्कोरकार्ड देखने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी.
बिहार STET परीक्षा देने की कोई लिमिट नहीं है. आप जितनी बार चाहें, उतनी बार परीक्षा में बैठ सकते हैं.
बिहार STET रिजल्ट घोषित होने के बाद, एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट आमतौर पर कुछ हफ्तों में उपलब्ध हो जाते हैं, सही तारीख बोर्ड जारी करेगा.
प्रोविजनल आंसर की 24 नवंबर 2025 को जारी की गई थी. ऑब्जेक्शन विंडो उसी तारीख को खोली गई थी. ऑब्जेक्शन उठाने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2025 थी.
जब सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित हो जाएंगे, तो उम्मीदवार BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की घोषणा की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है.
आपके स्कोरकार्ड उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर , एप्लीकेशन नंबर, पेपर (पेपर 1, पेपर 2), विषय, कैटगरी, कितने मार्क्स मिले, रिजल्ट स्टेटस (फेल या पास )
बिहार STET एक राज्य-स्तरीय परीक्षा है जिसे BSEB आयोजित करता है. यह परीक्षा यह जांचने के लिए आयोजित की जाती है कि उम्मीदवार बिहार के सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों में टीचर बनने के योग्य हैं या नहीं.
हर सही जवाब पर 1 नंबर मिलेगा. इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. फाइनल स्कोर सही जवाबों की कुल संख्या होगी.










