---विज्ञापन---

तूफानी छक्के जो ठोके वो ‘पठान’, 40 की उम्र में Yusuf ने दिखाया दम, 26 गेंद पर बना डाले 80 रन, देखें वीडियो

Zim Afro T10 2023: टीम इंडिया से संन्यास ले चुके यूसुफ पठान ने जिम्ब्बावे में खेली जा रही ज़िम एफ्रो टी10 2023 में बल्ले से तबाही मचा दी है। इस लीग में वह जॉबर्ग बफेलो की तरफ से खेल रहे हैं। 28 जुलाई को डरबन कलंदर्स टीम के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 26 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 09:47
Share :
yusuf pathan sixes

Zim Afro T10 2023: टीम इंडिया से संन्यास ले चुके यूसुफ पठान ने जिम्ब्बावे में खेली जा रही ज़िम एफ्रो टी10 2023 में बल्ले से तबाही मचा दी है। इस लीग में वह जॉबर्ग बफेलो की तरफ से खेल रहे हैं। 28 जुलाई को डरबन कलंदर्स टीम के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 26 गेंद पर 80 रन ठोक दिए। इस तूफानी पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

दरअसल, पहले खेलते हुए डरबन कलंदर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट सेट किया था। कलंदर्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 14 गेंद पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली, इसके अलावा 12 बॉल पर आसिफ अली 32 रनों की योगदान दिया। अंत में निक वेल्च ने 9 गेंद पर 24 रन ठोके और टीम को 140 तक पहुंचा दिया।

यूसुफ पठान ने पलट दिया मैच

जॉबर्ग बफेलो की टीम ने 141 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। हफीज 8 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद टॉम बैंटन भी 4 रन बनाकर चलते बने। फिर विल समीद भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से जॉबर्ग बफेलो मैच से बाहर हो गई थी। लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर 80 रन ठोक मैच पलट दिया और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

पठान ने ठोके 9 छक्के और 4 चौके

यूसुफ पठान ने जीत का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया और 4 चौके-6 छक्कों की मदद से 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी, इस ओवर में पठान ने 2 छक्के और 2 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 28, 2023 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें