WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस खिताबी मैच के लिए घोषित भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन और केएस भरत को जगह दी गई है। ऐसे में दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ईशान किशन की जमकर तारीफ की है।
ईशान किशन हो सकते हैं टीम के एक्स फेक्टर
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए ईशान किशन ने अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है ऐसे में पोंटिंग को उनसे काफी उम्मीदे हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्ग्ज के मुताबिक वे भारतीय टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
पोंटिंग ने कही ये बात
आईसीसी रिव्यू में बोलते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि- ‘मैं ईशान किशन को चुनूंगा। अगर आप वर्ल्ड चैंपियन बनना चहाते हैं, तो आपको मैच जीतना होगा। छठा दिन (रिजर्व डे) इसलिए ही जोड़ा गया है, जिससे दोनों टीमों को सबसे अच्छे परिणाम का मौका दिया जा सके।”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आगे कहा, “मैं मैच में ईशान किशन के साथ जाता। मुझे लगता है कि ईशान कुछ एक्स फैक्टर देते हैं, जिसकी आपको टेस्ट मैच जीतने में ज़रूरत होगी। ज़ाहिर है अगर ऋषभ पंत फिट होते तो वह खेल रहे होते और इंडिया को एक्स फैक्टर प्रदान करते, लेकिन वे नहीं हैं। ईशान विकेटकीपिंग में अच्छा करेंगे, लेकिन वे आपको हाई स्कोरिंग रन रेट दे सकते हैं जो टेस्ट मैच में जीत के प्रयास में आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी हो सकता है।”
किशन का फर्ल्स क्लास क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड
झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले किशन ने जुलाई, 2014 में असम के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।उन्होंने अब तक फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 48 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 38.76 की औसत और 68.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,985 रन अपने नाम किए हैं।इस बीच वह 273 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।