WTC Final 2023: दो दिन बाद यानी 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इस मुकाबले की तैयारी पूरी हो चुकी है। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम है तो वहीं दूसरी तरफ कई सितारों से सजी टीम इंडिया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इस खिताबी मुकाबले में दिखेंगे, लेकिन 2 ऐसे भी स्टार प्लेयर हैं, जिनकी कमी कप्तान रोहित शर्मा को खलेगी। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया
दरअसल, भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची है। पिछली बार भारत को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम कोई चूक नहीं करना चाहेगी। 7 जून को लंदन में खेले जाने वाले फाइनल के लिए टीम इंडिया में केएल राहुल और ऋषभ पंत नहीं हैं। इन दोनों दिग्गजों का इंग्लैंड में बढ़िया रिकॉर्ड है। लेकिन चोट के चलते दोनों स्टार खिलाड़ी इस फाइनल का हिस्सा नहीं हैं।
भारत को खलेगी इन प्लेयर्स की कमी
दरअसल, इंग्लैंड की पिचों पर गेंदबाज हावी रहते हैं, जबकि बल्लेबाजी हमेशा मुश्किल होती है। खासकर लहरती हुई तेज गेंदों को खेल पाना एशिया के बल्लेबाजों को आसान नहीं होता। हालांकि यहां टीम इंडिया के स्टार प्लेयर केएल राहुल का बल्ला खूब चलता है। वह पिछली 10 पारियों में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
केएल राहुल
केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर पिछली 10 पारियो में 501 रन बनाए हैं। ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। साल 2021 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी तो राहुल के बल्ले ने खूब रन उगले थे। हालांकि वह WTC फाइनल का हिस्सा नहीं हैं। चोट के चलते वह आईपीएल 2023 से ही मैदान से बाहर हैं।
ऋषभ पंत
केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत की कमी भी टीम इंडिया को खल सकती है। राहुल के बाद पिछली 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित ने बनाए हैं। रोहित के इस दौरान 432 रन आए, इस लिस्ट में तीसरा नाम पंत का है, जिन्होंने पिछली दस पारियों में 390 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि पंत ने अपने 5 टेस्ट शतकों में से 2 इंग्लैंड में ही ठोके हैं। पंत भी सड़क हादसे के चलते मैदान से दूर हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव
रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।