---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL Auction 2023: दीप्ति शर्मा पर पर इस टीम ने लुटाए करोड़ों, गेंद-बल्ले से मचाती हैं धमाल

WPL Auction 2023: महिला IPL यानी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के लिए ऑक्शन शुरू हो गया है। महिलाओं पर मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में बोली लगाई जा रही है। इस मेगा ऑक्शन में कुल 448 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है। टीम इंडिया की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा को लखनऊ वॉरियर्स ने […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Feb 14, 2023 10:36
WPL Auction 2023 live UP Warriorz get Deepti Sharma
WPL Auction 2023 live UP Warriorz get Deepti Sharma

WPL Auction 2023: महिला IPL यानी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के लिए ऑक्शन शुरू हो गया है। महिलाओं पर मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में बोली लगाई जा रही है। इस मेगा ऑक्शन में कुल 448 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है। टीम इंडिया की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा को लखनऊ वॉरियर्स ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा है।

कौन हैं दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा टीम इंडिया के सबसे मजबूत आलराउंडर मानी जाती हैं। वह गेंद और बल्ले से धमाल मचाने के लिए जानी जाती हैं। वह टीम इंडिया की लीड बॉलर के तौर पर उभरी हैं। उन्होंने टी20 के 88 मैच में 97 विकेट लिए हैं। साथ ही बल्ले से कमाल करते हुए 914 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका…दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ खतरनाक खिलाड़ी

कुल 15 देशों की महिला क्रिकेटर ले रहीं हिस्सा

कुल 15 देशों की महिला क्रिकेटर इस ऑक्शन में शामिल हैं, पहले 409 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी, लेकिन सोमवार को 39 नाम और जोड़ गए हैं।

---विज्ञापन---

246 भारतीय खिलाड़ियों पर लग रही बोली

BCCI के अनुसासर, WPL ऑक्शन के लिए कुल1,525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। अब 448 खिलाड़ियों के जरिए पांचों टीमों के कुल 90 स्लॉट भरे जा रहे हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 13, 2023 03:28 PM
संबंधित खबरें