---विज्ञापन---

WPL 2023: MI vs GG में होगी कांटे की टक्कर !, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग की आज से धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। लीग का पहला मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइटंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेगी। जबकि गुजरात की कमान बेथ मूनी संभालेंगी। मैच से पहले हम […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 5, 2023 17:09
Share :
wpl 2023 opening match gujarat giants vs mumbai indians
wpl 2023 opening match gujarat giants vs mumbai indians

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग की आज से धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। लीग का पहला मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइटंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेगी। जबकि गुजरात की कमान बेथ मूनी संभालेंगी। मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने जा रहे हैं।

हाई स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला

पिच रिपोर्ट के मुताबिक डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती है। यहां अब तक महिलाओं को दो टी-20 मैच खेले गए हैं। जहां दोनों ही मैच हाई स्कोरिंग हुए हैं। यहां एक बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है तो एक मैच में दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। लेकिन दोनों ही मैचों में 170 से ज्यादा का स्कोर बना है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज का मुकाबला भी हाईस्कोरिंग हो सकता है। ऐसे में यहां खूब रन बनते हुए दिख सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – WPL 2023: पहले मैच में ही लगी बाउंड्री की झड़ी, जानें किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा चौके-छक्के

दोनों टीमों में अच्छे हिटर

खास बात यह हैं कि मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइटंस दोनों ही टीमों में अच्छे हिटर शामिल हैं। मुंबई से खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। तो वहीं गुजरात से भी कप्तान बेथ मूनी और हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर जैसे बल्लेबाज जो किसी भी स्थिति में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

मैच का समय एक घंटे बढ़ा

बता दें कि पहले यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होना था, लेकिन अब मैच रात 8 बजे शुरू होगा। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं बेथ मूनी गुजरात की कप्तान हैं। दोनों ही टीमें शाम तक मैदान में पहुंच जाएंगी।

और पढ़िए – IPL 2023: आईपीएल के लिए MS Dhoni ने खास अंदाज में शुरू की तैयारी, नेट्स में खेले दमदार शॉट, देखें वीडियो

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर,यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, हेली मैथ्यूज/क्लो ट्रयॉन, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट और सोनम यादव।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर) सोफिया डंकली, किम गार्थ/एनाबेल सदरलैंड, , तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल और दयालन हेमलता।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 04, 2023 04:28 PM
संबंधित खबरें