---विज्ञापन---

WPL 2023, GG vs MI, live update: मुंबई बनाम गुजरात, ओपनिंग सेरेमनी और मैच का समय बदला, यहां जानिए नई टाइमिंग

WPL 2023 live update: आज से भारतीय महिला क्रिकेट बदलने वाला है, क्योंकि आज क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन। इंडिया में पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। BCCI आज इस आयोजन की धमाकेदार शुरुआत करवाने जा रहा हैं। वहीं इस आयोजन को लेकर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 5, 2023 17:16
Share :
womens premier league GG vs MI mumbai indians Harmanpreet Kaur Beth Mooney
womens premier league GG vs MI mumbai indians Harmanpreet Kaur Beth Mooney

WPL 2023 live update: आज से भारतीय महिला क्रिकेट बदलने वाला है, क्योंकि आज क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन। इंडिया में पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। BCCI आज इस आयोजन की धमाकेदार शुरुआत करवाने जा रहा हैं। वहीं इस आयोजन को लेकर महिला क्रिकेटर भी उत्साहित हैं। आज पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइटंस के बीच खेला जाएगा।

WPL Opening Ceremony का बदला समय

आज से शुरू होने जा रहे वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का समय बदला गया है। पहले सेरेमनी का आयोजन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था, लेकिन अब ओपनिंग सेरेमनी के समय में बदलाव हुआ है, सेरेमनी अब शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। वहीं मैच का समय भी बदल गया है। गुजरात और मुंबई के बीच होने वाला मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट की जगह रात 8 बजे से खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – WPL 2023: हरमनप्रीत कौर का हाहाकार, महज इतनी गेंदों में ठोक डाला पचासा

WPL क्रिकेट का नया युग

WPL की शुरुआत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट में एक नए युग का उदय भी हो जाएगा, खासकर IPL की तरह इस लीग से भारतीय महिला टीम को बहुत ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। वहीं इस आयोजन को लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने भी बधाई दी है। पहला मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

---विज्ञापन---

हरभजन सिंह ने किया ट्वीट

वहीं इस आयोजन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि ‘कोई और सपने नहीं, #WomensPremierLeague एक वास्तविकता है जो आज से शुरू हो रही है। मैं बहुत खुश और रोमांचित हूं। इस ऐतिहासिक दिन के लिए प्रत्येक टीम और प्रत्येक क्रिकेटर को बधाई। धन्यवाद BCCI क्रिकेट में समानता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए।’ बता दें कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा अवसर है।

और पढ़िए – WPL 2023, RCB vs DC: स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Mumbai Indians की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।

Gujrat Giants की टीम

बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 04, 2023 11:38 AM
संबंधित खबरें