---विज्ञापन---

RCB vs LSG: आरसीबी के बल्लबाजों ने मचाया कोहराम, मैच में लगाए 15 छक्के 12 चौके

RCB vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंटस के मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की है। विराट कोहली, ग्लेन मेक्सवेल और फॉक डु प्लेसिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के खिलाफ 212 रनों का स्कोर बनाया है। आरसीबी के बल्लेबाजों ने मैच में 27 चौके लगाए। 15 छक्के 12 चौके […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 12, 2023 16:14
Share :
Virat Kohli Faf du Plessis Glenn Maxwell hit 15 sixes 12 fours
Virat Kohli Faf du Plessis Glenn Maxwell hit 15 sixes 12 fours

RCB vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंटस के मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की है। विराट कोहली, ग्लेन मेक्सवेल और फॉक डु प्लेसिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के खिलाफ 212 रनों का स्कोर बनाया है। आरसीबी के बल्लेबाजों ने मैच में 27 चौके लगाए।

15 छक्के 12 चौके

आज के मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने आते ही शानदार बैटिंग की। पहले विराट कोहली ने लखनऊ के गेंदबाजों को टारगेट पर लिया और एक बाद एक बड़े हिट लगाने शुरू कर दिए। विराट कोहली के आउट होने के बाद डु प्लेसिस ने मोर्चा संभाला। वहीं खरबूजे को देखकर खरबूजे ने रंग बदला। डु प्लेसिस को देखकर ग्लेन मेक्सवेल ने भी बडे़ शॉट खेलने शुरू कर दिए। तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैच में 15 जबरदस्त छक्के और 12 चौके लगाए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: सिर्फ Rinku Singh नहीं ये बल्लेबाज भी 1 ओवर में ठोक चुके हैं 5 छक्के, देखें लिस्ट

  • विराट कोहली- 61 रन 4 चौके 4 छक्के
  • डु प्लेसिस-79 रन 5 चौके 5 छक्के
  • ग्लेन मेक्सवेल-59 रन 3 चौके 6 छक्के

फॉक ने लगाया 116 मीट का छक्का

फॉक डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच जबरदस्त छक्के लगाए। जिसमें एक छक्का तो 116 मीटर का था। प्लेसिस ने रवि विश्नोई की गेंद पर 116 मीटर छक्का लगाया, यह गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई।

और पढ़िए – GT vs KKR IPL 2023: WOW! 6,6,6,6,6…नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिंकू सिंह का भौकाल, गुजरात के जबड़े से छीनी जीत

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 10, 2023 09:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें