---विज्ञापन---

Cyclone Michaung: रविचंद्रन अश्विन के घर 30 घंटे से बिजली नहीं, चेन्नई में बाढ़ से तबाही की दिखाई तस्वीर

Ravichandran Ashwin Complains Power Cuts: स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई में बाढ़ के बाद कुछ इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 5, 2023 23:34
Share :
Ravichandran Ashwin Complains Power Cuts Chennai Floods Cyclone Michaung
Ravichandran Ashwin Complains Power Cuts Chennai Floods Cyclone Michaung

Ravichandran Ashwin Complains Power Cuts: चक्रवात मिचौंग ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तबाही मचाई है। मिचौंग के दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने से चेन्नई में जन-जीवन प्रभावित हो गया है। कई इलाकों में घंटों से बिजली नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई में बाढ़ के बाद कुछ इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं।

30 घंटे से भी ज्यादा समय से बिजली नहीं

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनके इलाके में बिजली नहीं है और संभव है कि अन्य क्षेत्रों में भी यही स्थिति हो सकती है। क्रिकेटर ने एक ट्वीट में कहा- “मेरे इलाके में भी 30 घंटे से भी ज्यादा समय से बिजली नहीं है। लगता है कि कई जगहों पर यही स्थिति है। निश्चित नहीं कि हमारे पास क्या विकल्प हैं।” अश्विन ने तबाही की कई तस्वीरें भी शेयर कीं।

---विज्ञापन---

अश्विन ने एक्स पर चेन्नई के यूजर की पोस्ट को रीट्वीट किया, जिसने ग्रैंड मॉल के पास एक क्षेत्र में बिजली कटौती की शिकायत की थी। इससे पहले चेन्नई बाढ़ के बारे में अश्विन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया था। उनकी पिछली पोस्ट में लिखा था, “अगर बारिश रुक भी जाए, तो भी रिकवरी में थोड़ा समय लगेगा।”

सड़कें नदी में तब्दील 

चेन्नई और उसके आसपास चक्रवात मिचौंग के कारण एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। कई वाहन बह गए। चेन्नई में स्कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा करनी पड़ी थी। निजी कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों को स्थिति में सुधार होने तक घर से काम करने के लिए कहा।

News24 Whatsapp Channel

मिचौंग आंध्र प्रदेश के नेल्लौर और मछलीपट्टम तट से टकरा गया। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। केंद्र और राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंदर लड़ाई! सरफराज अहमद की एक खिलाड़ी से हुई बहस, Video हुआ वायरल

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 05, 2023 11:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें