Prithvi Shaw: आईपीएल 2023 में फ्लॉप रहने वाले पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में जलवा बिखेर रहे हैं। 23 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड की धरती पर वनडे में 244 रन कूट डाले और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। ये खिलाड़ी लंबे समय से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। रॉयल वनडे कप में तूफानी शतक लगाकर अब उन्होंने वनडे विश्वकप के लिए दावा भी ठोका है। 244 रनों की पारी खेलकर पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टीम इंडिया के लिए 14 साल खेलना चाहते हैं शॉ
244 रनों की पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने क्रिकबज से बातचीत में दिल जीत लेने वाला बयान दिया। शॉ ने अपने ड्रीम का खुलासा करते हुए कहा ‘यही एक सपना है, मैं भारत के लिए कम से कम 12-14 साल खेलना चाहता हूं। मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं। यही एक बड़ा लक्ष्य है। मैं मुझे अपने जीवन में इसे हासिल करने की जरूरत है। मुझे कड़ी मेहनत करने और रन बनाने की जरूरत है, मैं कोशिश कर रहा हूं। ये सारी मेहनत मेरे इसी सपने के लिए है।’
A week before his Northamptonshire stint, Prithvi Shaw opened up about his life, aspirations and more in a candid chat with @aayushputhran.
FULL INTERVIEW: https://t.co/YVmCtH9Tj4 pic.twitter.com/vW1Phx4x6a
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) August 10, 2023
पृथ्वी शॉ ने ठोका तूफानी दोहरा शतक
पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में खेले जा रहा रॉयल वनडे कप में दोहरा शतक ठोक कमाल किया है। उन्होंने समरसेट के खिलाफ 244 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। शॉ के बल्ले से 153 बॉल पर 28 चौके और 11 छक्के निकले। उन्होंने 159 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। शॉ की इस पारी के दमम पर नॉर्थहैम्पटनशायर ने 8 विकेट खोकर 415 रन बनाए थे, जवाब में समरसेट की टीम 328 रन बनाकर आलआउट हो गई। शॉ की टीम ने 87 रनों से मैच जीता।
It was ShawTime at the County Ground, Northampton today as @PrithviShaw put on a masterclass#MBODC23 #Class pic.twitter.com/MvErEhIEdo
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 9, 2023
टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने साल 2020 में टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। 2021 के बाद से उन्हें न तो वनडे टीम में जगह मिली और न ही टी20 में खेलना का मौका मिला। हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया था, लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। इसके बाद आईपीएल 2023 में यह युवा बल्लेबाज फ्लॉप रहा। अब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में जीतोड़ मेहनत कर रहा है।