PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। यह मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को एक मौका दिया है। डेरिल मिशेल ने स्लिप में बाबर आजम का आसान कैच छोड़ दिया। फील्डर के हाथ में दो बार गेंद आई फिर भी वह कैच नहीं पकड़ पाया।
बाबर आजम का कैच छूटन के बाद डेरिल मिशेल अपने आप पर गुस्सा निकालते नजर आए। उन्होंने अपने आप पर चिल्ला और बेहद निराश दिखे। जिस गेंद पर बाबर आजम का कैच छूटा वह 15वें ओवर की तीसरी गेंद थी, यह ओवर माइकल ब्रेसवेल फेंक रहे थे।
और पढ़िए – AUS vs SA: 65 हजार दर्शकों ने एक साथ Shane Warne को ऐसे किया याद, CA उनके नाम पर अवॉर्ड देगा
Daryl Mitchell yawning in the first slip
before dropping a sitter on next ball😅#PAKvNZ pic.twitter.com/xyDv1E8siu— Sʜᴀʀɪϙ (@ShariqHussain_) December 26, 2022
इस तरह मिला बाबर आजम का मौका
माइकल ब्रेसवेल ने अपने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ गेंद फेंकी थी, जिस पर बाबर ने बैट लगाया तो ऐज लेते हुए बॉल सीधा स्लिप के फील्डर के पास गई, लेकिन डेरिल मिशेल यह कैच लपकने में नाकाम रहे।
और पढ़िए – आपको मिस्टर 360 डिग्री किसने बनाया है? Suryakumar Yadav ने आखिरकार खोल ही दिया ये बड़ा राज
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम क्रीज पर
अगर लाइव स्कोर की बात करें तो पाकिस्तान को शुरुआत में 3 झटके लग चुके हैं। न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर Michael Bracewell दो विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इमाम उल हक और शान मसूद को आउट किया। वहीं एक विकेट अजाज पटेल ने झटका। फिलहाल पाकिस्तान ने 28 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बाबर आजम और सउद शकील डटे हुए हैं।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By