MLC 2023: इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है। 24 जुलाई को लीग के 14वें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच टक्कर हुई। इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे 27 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के स्पिनर शादाब खान ने चलता किया।
शादाब खान ने ऐसे किया कॉनवे
शादाब खान अपनी टीम के लिए 9वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने गुगली डाली। जिस पर बल्लेबाज ने आगे निकलकर बड़ा शाट खेलने की कोशिश की और उसका खेल हो गया। ये गुगली बॉल थी, जो पड़कर ऑफ स्टंप के काफी बाहर गई, जिसने बल्लेबाज को चकमा दिया और विकेटकीपर से भी काफी दूर जा रही थी, लेकिन मैथ्यू वेड ने रफ्तार दिखाते हुए बॉल पकड़कर कॉनवे को स्टंप आउट कर दिया।
कॉनवे की एक न चली
शादाब खान की गुगली और मैथ्यू वेड की रफ्तार के सामने बल्लेबाज कॉनवे की एक न चली और वह अपना विकेट गंवा बैठे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आउट होने के बाद वह निराश होकर वापस लौटे। हालांकि अंत में उनकी टीम को 3 विकेट से जीत मिली है।
और पढ़िए – बाबर आजम ने खेला ‘इनोवेटिव शॉट’, दंग रह गया गेंदबाज
GOOGLY TIME!
Shadab Khan gets the HUGE wicket of Devon Conway!
5⃣8⃣/3⃣ (8.1) pic.twitter.com/KDfr3hWEeS
— Major League Cricket (@MLCricket) July 24, 2023
डेवोन कॉनवे शानदार फॉर्म में हैं
मेजर लीग क्रिकेट में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए जवला बिखेरने के बाद वह मेजर लीज क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए 5 मैचों में 159 रन बना चुके हैं। उनका औसत 31.80 का है। इस खिलाड़ी ने 131 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है।
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। मैथ्यू वेड ने 49 जबकि चैतन्य बिश्नोई ने 35 रनों का योगदान दिया था। 172 रनों का पीछा करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलिंग कुमार ने 52 और डेनियल सैम्स ने 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें