---विज्ञापन---

भारतीय बल्लेबाज का रेड बॉल क्रिकेट में कमाल, 404 रन की पारी खेल रच दिया इतिहास

Indian Batsman 404 Runs Record Creates History: भारतीय बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रनों का आंकड़ा पार किया और इतिहास रच दिया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 15, 2024 15:20
Share :
Karnataka Player Prakhar Chaturvedi Record 404 Runs inning Cooch Behar Trophy
Karnataka Player Prakhar Chaturvedi Record 404 Runs inning Cooch Behar Trophy (Image- News24)

Indian Batsman 404 Runs Record Creates History: टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो 400 रन का आंकड़ा छूने का कारनामा सिर्फ एक बार अकेले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने किया है। उनके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी ऐसा नहीं कर पाया। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो 10 बार ऐसा हो चुका था। इसमें एक बार भारतीय खिलाड़ी ने भी ऐसा कारनामा रणजी ट्रॉफी के दौरान किया था। वहीं अब एक और भारतीय ने रेड बॉल क्रिकेट में इतिहास रचा और 404 रनों की नाबाद व ऐतिहासिक पारी खेली।

कौन है वो युवा सितारा?

आपको बता दें यह कारनामा किया है Cooch Behar ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 404 रनों की ऐतिहासिक और नाबाद पारी खेली। इस मैच में प्रखर ने 638 गेंदों का सामना किया और नाबाद 404 रन बनाए। उनकी इस पारी में 46 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह कूच बेहार ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने इस पारी के साथ इतिहास रचा और अपना नाम रिकॉर्ड लिस्ट में काबिज कर लिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानी रेड बॉल क्रिकेट में यह किसी भी भारतीय का दूसरा सबेस बड़ा स्कोर है।

---विज्ञापन---

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय

  1. भाउसाहेब बाबासाहेब निम्बाल्कर- 443 नाबाद, बनाम कथियावार, पुणे 1948 (रणजी)
  2. प्रखर चतुर्वेदी- 404 नाबाद, बनाम मुंबई, 2023-24 (कूच बेहार ट्रॉफी)
  3. पृथ्वी शॉ- 379, बनाम असम, 2022-23 (रणजी ट्रॉफी)
  4. संजय मांजरेकर- 377, बनाम हैदराबाद, 1991 (रणजी ट्रॉफी)
  5. मतुरी वेंकट श्रीधर- 366, बनाम आंध्र, 1994 (रणजी ट्रॉफी)

क्या रहा इस मैच का हाल?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने 380 रन बनाए थे। जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 890 रनों का विशाल स्कोर 8 विकेट खोकर बना लिया। इस पारी में ओपनिंग से अंत तक खेलते हुए प्रखर चतुर्वेदी ने 404 रन नाबाद बनाए। वहीं हर्षिल धरमानी ने 169 रनों की पारी खेली। राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ सिर्फ 22 रन ही इस पारी में बना पाए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: गुजरात टाइटंस को आईपीएल से पहले बड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी हो सकता है बाहर!

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर हुए Fake Video के शिकार, सोशल मीडिया पर भड़के मास्टर ब्लास्टर

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 15, 2024 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें