IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही टीम के खाते में दो अंक जुड़ गए। वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई। गुजरात टाइटंस के अब 18 अंक हो चुके हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।
8 टीमें प्लेऑफ की रेस में मौजूद
अहमदाबाद में खेले गए मैच में हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। वहीं दिल्ली कैपिटल्स इससे पहले ही बाहर हो गई थी। अब बची हुई 8 टीमों में 3 स्पॉट के लिए लड़ाई है। इसमें से मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास 16 से ज्यादा अंक लाने का मौका है। ऐसे में अगर ये तीनें टीमें अपने बचे हुए मैच जीत जाती है तो बाकी टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा।
और पढ़िए – IPL 2023: रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल की दमदार वापसी, पहले ही ओवर में चटका डाला विकेट
अन्य टीमों के पास भी मौका
अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स अपने आखिरी के दो मैच जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वे 16 अंक तक पहुंच जाएंगे और टॉप-4 में मौजूद एक भी टीम की हार के बाद उनके पास सुनहरा मौका होगा। वहीं केकेआर और राजस्थान रॉयल्स 14 अंको तक पहुंच सकती है। हालांकि उन्हें क्वालिफाई करने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर करना होगा।
और पढ़िए – मोहम्मद आमिर के बदले सुर, बाबर आजम की तारीफ में पढ़े कसीदे
ये है टॉप-4 टीमें
अगर टॉप 4 टीमों की बात करें तो इसमें गुजरात 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर, चेन्नई 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। लखनऊ सुपर जायंट्स के 12 मैचों में 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।