IPL 2023 GT vs RR: आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से जीत दर्ज की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस बड़े मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में 177 रन बनाए थे, 178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान ने शुरुआत में ही अपने 55 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे।
WHAT. A. GAME! 👌 👌
---विज्ञापन---A thrilling final-over finish and it's the @rajasthanroyals who edge out the spirited @gujarat_titans! 👍 👍
Scorecard 👉https://t.co/nvoo5Sl96y#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/z5kN0g409n
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
और पढ़िए – IPL 2023, LSG vs PBKS: ‘हमनें कम रन बनाए’ कप्तान केएल राहुल ने बताई पंजाब के खिलाफ हार की वजह
संजू-हेटमायर की पारियों के दम पर जीती राजस्थान रॉयल्स
इसके बाद आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद में 60 रन बनाकर मैच का रुख पलटा और अंत में शिमरोन हेटमायर ने कमाल की पारी खेलते हुए मैच खत्म किया। शिमरोन ने 26 गेंदों पर 56 रन ठोके और राजस्थान को मैच जिता दिया। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने 19वें ओवर तीसरी और चौथी गेंद पर चौका, छक्का लगाकर इस जीत में अपना अहम योगदान दिया। वहीं ध्रुव जुरेल ने 10 गेंद में 18 रन बनाए और अपनी टीम को जिताने योगदान दिया।
Another final-over finish! 😀
Here we go… AGAIN! 😎@rajasthanroyals need 7 runs off the last over.
Follow the match 👉https://t.co/nvoo5Sl96y#TATAIPL | #GTvRR | @gujarat_titans pic.twitter.com/Z7ilNTOaYq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
बोल्ट की राजस्थान में वापसी
संजू सैमसन ने टॉस जीतकने के बाद कहा कि ‘हम गेंदबाजी करना चाह रहे हैं। जेसन होल्डर की जगह ट्रेंट बोल्ट वापस आए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने कहा कि पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने पर ध्यान मत दो, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं। जरूरत पड़ने पर ही हम इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल करेंगे। आज विजय शंकर की जगह अभिनव मनोहर खेल रहे हैं।
Chal pade hai Titans 🏟️ ke liye 🤩💙
Can't wait to see you #TitansFAM, kyunki aaj ka match hone vaala hai 🔥#GTvRR #AavaDe #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/crbjlfRO49
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 16, 2023
और पढ़िए – PAK vs NZ: हारिस रऊफ की रफ्तार ने उगली आग, लगातार दो बार 4 विकेट चटकाकर बनाया ये रिकॉर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By