---विज्ञापन---

IPL 2023: शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- ‘ये मेरे आईपीएल करियर की सबसे बेस्ट पारी’

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से मात दे दी। गुजरात की इस विशाल जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ओपनर शुभमन गिल ने निभाई। जिन्होंने मैच में आईपीएल 2023 का अपना तीसरा शतक जड़ा और सभी को मुरीद […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 27, 2023 08:22
Share :
IPL 2023 MI vs GT Shubman Gill

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से मात दे दी। गुजरात की इस विशाल जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ओपनर शुभमन गिल ने निभाई। जिन्होंने मैच में आईपीएल 2023 का अपना तीसरा शतक जड़ा और सभी को मुरीद बना लिया। मैच के बाद गिल ने इस इनिंग को आईपीएल की सबसे सर्वश्रेष्ठ बताया और इसके पीछे का राज भी खोला।

3 छक्के लगाते ही अहसास हुआ, ये मेरा दिन है- गिल

मुंबई के खिलाफ मैच में शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। गिल ने इसके बाद कहा कि ‘मेरे लिए बॉल टू बॉल खेलते जाना और प्रत्येक ओवर के बाद हालात अंदाजा लगाना अहम था। लेकिन जिस ओवर में मैने 3 छक्के लगाए। उससे मुझे एहसास हुआ था कि आज मेरा दिन है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और मैं इसपर अधिक से अधिक रन बनाना चाहता था।’

---विज्ञापन---

गिल ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि मैने अपनी बल्लेबाजी अचानक कुछ बड़े बदलाव किए. आप लगातार अपने खेल को सुधारने का प्रयास करते रहते हैं।मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी एक बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला जिससे मुझे मदद मिली। साल 2021 में जब मुझे चोट लगी थी तो उसके बाद मैने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया था। इसमें कुछ तकनीकी बदलाव भी शामिल है। मुझे लगता है कि यह आईपीएल में अभी तक की मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है।

मैच का लेखा-जोखा

मैच में गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 20 ओवर 233/3 का स्कोर बनाया। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए।234 रन का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: May 27, 2023 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें