India vs Western Australia live: आज से टीम इंडिया का मिशन मेलवर्न शुरू हो गया है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया सोमवार को अपना पहला अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेल रही है। सामने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 158 रन लगाए हैं।
भारत के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों की कमाल नहीं दिखा पाए। वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बना पाए, जबकि ऋषभ पंत 9 और दीपक हुड्डा 22 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद क्रीज पर उतरे सूर्याकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेली।
Outstanding Suryakumar Yadav once again, he scored today 52 runs from 35 balls including 3 Fours and 3 sixes against Western Australia in practice match in tough situation for India. pic.twitter.com/Jg47xsF1E7
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 10, 2022
---विज्ञापन---
यादव ने ठोकी फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 बॉल में 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 ही छक्के निकले। हार्दिक पंड्या ने यहां 27 रनों की पारी खेली। फिर दिनेश कार्तिक की पारी के दम पर टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई है।
https://twitter.com/_Cricpedia/status/1579365554800168962?s=20&t=-tgcGjZyh0rJ4iJyhiKVww
Western Australia 29/4 after 6 overs.
Two wickets apiece for Bhuvneshwar Kumar and Arshdeep Singh.
— BCCI (@BCCI) October 10, 2022
अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने लिए 2-2 विकेट
पारी खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया जब बॉलिंग करने आई तो गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी। सिर्फ 3 ओवर में ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 रन पर चार विकेट गिर झटक लिए। 1 विकेट युजवेंद्र चहल को भी मिला।
https://twitter.com/Sakun_SD/status/1579355596264214529?s=20&t=-tgcGjZyh0rJ4iJyhiKVww
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर में 82 पर 6 विकेट हो गया है।
A look at the pitch for our practice match against Western Australia.
Rohit Sharma and Rishabh Pant walk out to open the innings. pic.twitter.com/Qzxs10zPUJ
— BCCI (@BCCI) October 10, 2022
वॉर्म-अप मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
https://twitter.com/Haa_Haa_Medico/status/1579368996868325377?s=20&t=-tgcGjZyh0rJ4iJyhiKVww
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया– डी. शॉर्ट, निक हॉबसन, एरोन हार्डी, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर, सैम फैनिंग, हैमिश मैकंजी, जे. रिचर्डसन, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू इली, जेसन बेहरनड्रॉफ