IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई 2023 से शुरू होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस श्रृंखला में एक बार फिर से सभी की निगाहें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर होगी। जिनके पास कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है। कोहली का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ वैसे भी खूब चलता है।
2 मैच खेलते ही धोनी-सचिन के खास क्लब में शामिल होंगे कोहली
भारत के चेज मास्टर विराट कोहली ने अब तक टीम के लिए 498 अंतर्राष्टीय मैच खेले हैं। वे अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 और मुकाबले खेल लेते हैं तो 500 मैच पूरे कर लेंगे। वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के चौथे और विश्व के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। उन्होंने 664 मुकाबलों में भारत का नेतृत्व किया है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 535 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर 504 मैचों के साथ राहुल द्रविड़ हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे करेंगे कोहली
विराट अभी शानदार फॉर्म में चल रहे है, उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट की 19 पारियों में 822 रन बनए हैं। उनका औसत 43.26 है। वह 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। अगर वे 178 रन बना लेते हैं तो इस टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
डॉन ब्रेडमैन की करेंगे बराबरी
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए हुए हैं। वह 1 शतक और लगाते ही शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) की बराबरी कर लेंगे।इसके साथ ही वह हाशिम अमला (28), माइकल क्लार्क (28) और केन विलियमसन (28) को पीछे छोड़ देंगे।