---विज्ञापन---

IND vs WI: ईशान किशन को ड्रेसिंग रुम से क्या इशारा कर रहे थे रोहित शर्मा? मैच के बाद खुद किया खुलासा

IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला का पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीता और नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शानदार शुरुआत की। मैच के बाद जहां कप्तान रोहित काफी खुश दिखे। वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वे ड्रेसिंग रुम से इशान किशन को […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 15, 2023 13:27
Share :
IND vs WI Ishan Kishan Rohit Sharma

IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला का पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीता और नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शानदार शुरुआत की। मैच के बाद जहां कप्तान रोहित काफी खुश दिखे। वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वे ड्रेसिंग रुम से इशान किशन को क्या इशारा कर रहे थे।

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि उन्होंने इशान किशन को टीम की पारी घोषित करने की योजनाओं के बारे में संकेत दिया था, क्योंकि वह चाहते थे कि टेस्ट डेब्यू करने वाला खिलाड़ी बोर्ड पर अपना पहला रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए किशन ने टेस्ट क्रिकेट में 20वीं गेंद पर एक रन बनाने से पहले 19 गेंदों का सामना किया और कोई रन नहीं बनाया। ऐसे में कप्तान रोहित उन्हें कुछ इशारा करते नजर आ रहे थे।

‘टेस्ट में पहला रन बनाओ फिर में पारी घोषित करूंगा’- रोहित

मैच के बाद रोहित ने कहा कि “मैं बस उन्हें (बल्लेबाजों) को बता रहा था कि शायद हमारे पास लगभग एक ओवर है और फिर हम घोषणा कर रहे हैं। मैं बस यही चाहता था कि ईशान रन बना लें क्योंकि उसने शायद 15-20 गेंदें डॉट थीं। इसलिए मैं उनसे कहना चाहता था, टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला रन बनाओ और फिर हमें पारी घोषित करनी होगी।’

ईशान किशन को थोड़ी घबराहट हो रही होगी- रोहित

कप्तान ने आगे कहा कि “मैं समझ सकता हूं, अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए, आपके मन में बहुत घबराहट हो रही है, और मैं देख सकता हूं, वह पूरे (दूसरे) दिन ड्रेसिंग रूम में बैठा था, बल्लेबाजी करने जाना चाहता था, इसलिए मुझे पता है भावना, लेकिन मैं उसे सिर्फ यह बता रहा था कि शायद हमारे पास एक या दो ओवर हैं और फिर हम घोषणा करने जा रहे हैं।”

रोहित के इशारा करने के बाद ईशान ने तुरंत अगली गेंद पर अपना पहला रन बनाया और भारत के कप्तान ने पारी समाप्त घोषित कर दी। इसके बाद किशन विकेटकीपिंग के लिए लौटे जहां पर उन्होंने कोई भी गलती नहीं की।

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 15, 2023 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें