नई दिल्ली: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रहे दूसरे टेस्ट में बारिश ने खलल डाला। सोमवार को पांचवें दिन लगातार बारिश होती रही। इससे पोर्ट ऑफ स्पेन में भारी बारिश के कारण पांचवें दिन का पहला सत्र रद्द हो गया। बारिश काफी देर तक रुक-रुककर होती रही।
रात 11.45 तक शुरू नहीं हो सका मैच
अंपायरों ने लंच के बाद का सत्र भारतीय समयानुसार रात 10:45 बजे के लिए निर्धारित किया, लेकिन एक बार फिर बारिश आ गई और दूसरे सत्र में देरी हो गई। इसके बाद इंस्पेक्शन किया गया। फिर बारिश रुकी और कवर हट गए। मैच भारतीय समयानुसार रात 11:10 बजे फिर से शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश को देखते हुए कवर्स को एक बार फिर लाया गया। बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए कवर्स की फोटो शेयर की। भारतीय समयानुसार मैच रात 11.45 तक शुरू नहीं हो सका।
The wait continues! ⌛️
The drizzle is back & so are the covers! #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/ihxDItABsp
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
चंद्रपॉल और ब्लैकवुड नाबाद
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सोमवार को दूसरे और अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन क्लीन स्वीप करना चाहेगी, इसलिए फैंस इस मैच का शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेजबान टीम 365 रनों का पीछा कर रही है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन पर सिमट गई। तेजनारायण चंद्रपॉल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद हैं। अगर पांचवें दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो इसे ड्रॉ किया जा सकता है। इस तरह टीम इंडिया इस सीरीज को 1-0 से जीत जाएगी। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट जीता था।