नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने तीन मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला 317 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया।
वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। भारत सबसे ज्यादा मार्जिन से मुकाबला जीतने वाला दुनिया का शीर्ष देश बन गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। न्यूजीलैंड ने 2008 में आयरलैंड के खिलाफ 290 रनों से जीत दर्ज की थी।
और पढ़िए – श्रेयस अय्यर ने फेंकी कमाल की गेंद, स्पिन देख विराट कोहली ने बंद कर लिया मुंह, देखें वीडियो
𝗕𝗶𝗴𝗴𝗲𝘀𝘁 𝘄𝗶𝗻 𝗯𝘆 𝗺𝗮𝗿𝗴𝗶𝗻 𝗼𝗳 𝗿𝘂𝗻𝘀 𝗶𝗻 𝗢𝗗𝗜𝘀!#TeamIndia register a comprehensive victory by 3️⃣1️⃣7️⃣ runs and seal the @mastercardindia #INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣ 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2……… pic.twitter.com/FYpWkPLPJA
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
विराट-शुभमन की शतकीय पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें विराट कोहली की आतिशी और शुभमन गिल की शतकीय पारी शामिल रही। किंग कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके-8 छक्के ठोक नाबाद 166 रन जड़े तो वहीं शुभमन गिल ने 116 रनों की शानदार पारी खेली।
और पढ़िए – टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों से रौंद रचा इतिहास, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई श्रीलंका
विराट और शुभमन की शानदार पारी के बाद बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं कुलदीप यादव ने 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट उड़ाए। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में महज 73 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने इस मुकाबले में 317 रनों से जीत दर्ज कर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना दिया। टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By