नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इस मुकाबले में जहां एक ओर विराट कोहली, शुभमन गिल की शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने कहर बरपाकर श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में महज 73 रन बनाकर आउट हो गई। तीन गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के साथ ही इस मैच में श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करता देख दर्शक दंग रह गए। श्रेयस ने शानदार स्पिन से स्लिप में खड़े विराट कोहली को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया।
श्रेयस अय्यर की स्पिन देख विराट कोहली दंग
ये नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला। श्रेयस ने जैसे ही लाहिरू कुमारा को इस ओवर की पहली गेंद डाली, ये बॉल टप्पा पड़कर ऑफ स्टंप की ओर घूम गई। जैसे ही बॉल ने टर्न लिया, विकेटकीपर केएल राहुल हरकत में आए और बॉल को दूर जाने से रोक लिया। इधर स्लिप में खड़े विराट कोहली श्रेयस की ये घातक स्पिन देख दंग रह गए।
Shreyas Iyer bowling spin and Virat Kohli being surprised that it turned so much😂.
PS- He bowls both leg and off spin#INDvSL pic.twitter.com/d4q6b4u6QF— Random_Aarav (@Random_r99) January 15, 2023
उन्होंने अपने मुंह पर हाथ लगाया और हैरानीभरा रिएक्शन दिया। श्रेयस ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में महज 2 रन दिए। उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका। बल्लेबाजी में चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस ने 32 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का ठोक 38 रन जड़े।
Shreyas Iyer Can Bowl too 😂🔥
Can get 2-3 overs from him#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/4teBg5ejT1— Cric-Crazy Lad 🎭 (@Cric_In_Veins) January 15, 2023
https://twitter.com/GauravJ43304117/status/1614645544428908544
https://twitter.com/mayank_awasthi1/status/1614662141839310848
https://twitter.com/jhonkumar527/status/1614641324992626689
#ViratKohli𓃵 Shreyas Iyer bowling spin and Virat Kohli being surprised that it turned so much😂.
PS- He bowls both leg and off spin#INDvSL #ViratKohli𓃵 #shreyasiyer@imVkohli @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/X5UF2YgLBq— Allu Arjun…💙…Virat Kohli (@MrTeja91314710) January 15, 2023
#ShreyasIyer turned that bowl so much. Surprised everyone: #ViratKohli, #KLRahul and commentators. India beat Sri Lanka by 317 runs. Virat 46th ODI century.#IndiavsSriLanka #IndvSL #iBMG #Trending #MissUniverse #ViratKohli𓃵 #INDvENG #PratikSinha https://t.co/ckT0eCGwT1
— iBluu Inc (@ibluuofficial) January 15, 2023
18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार
बहरहाल, टीम इंडिया इस सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतकर आएगी, ऐसे में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड
Edited By