नई दिल्ली: टीम इंडिया को अपने तीसरे मुकाबले में भले ही साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की ताबड़तोड़ स्टाइलिश बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचित कर दिया। सूर्या ने एक से एक नायाब शॉट लगाकर छक्के कूटे। उन्होंने न केवल संकट में चल रही टीम इंडिया को उबारा बल्कि अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। सूर्या ने 40 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के ठोक 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 68 रन कूटे। उन्होंने अपनी नायाब बल्लेबाजी से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा बटोर ली।
अभी पढ़ें – IND vs SA: भारी न पड़ जाए टीम इंडिया की ये हार…बढ़ गई सेमीफाइनल की चुनौती, जानिए समीकरण
केशव महाराज की गेंद पर ठोका छक्का
ये नजारा 17वें ओवर में देखने को मिला। केशव महाराज की पांचवीं गेंद पर सूर्या चौका जड़ चुके थे। अब बारी अगली गेंद की थी। टीम इंडिया को बड़ा स्कोर दिलाने में जुटे सूर्या को जैसे ही केशव ने लास्ट बॉल डाली तो उन्होंने पहले इस गेंद को पढ़ा। जैसे ही बॉल ने टप्पा खाया, सूर्या ने शॉट बनाने के लिए घुटना मोड़ा और विकेट पर आती गेंद को सिर के ऊपर से उठाकर लॉन्ग लेग की ओर खतरनाक छक्का ठोक डाला। केशव महाराज ये नजारा देखते ही रह गए। उन्हें ये यकीन करना मुश्किल हो गया कि उनकी विकेट पर आती सटीक बॉल को कोई छक्के में कैसे बदल सकता है।
अभी पढ़ें – IND vs SA: अश्विन ने कैसे छोड़ दिया Mankading का चांस…? आउट हो जाते डेविड मिलर, देखें वीडियो
The end of the first innings is near and it's heading towards a 💥 finish!
Tune in to Star Sports & Disney+Hotstar to watch #INDvSA LIVE from ICC Men's #T20WorldCup 2022.#BelieveInBlue pic.twitter.com/aQ8EFOPgSW
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2022
सूर्या के अलावा खराब बल्लेबाजी
मैच की बात करें तो सूर्या के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत के पांच विकेट महज 49 रन पर गिर गए। केएल राहुल 14 गेंदों में 9, रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 12, दीपक हुड्डा डक और हार्दिक पांड्या 2 रन पर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 15 गेंदों में महज 6 रन ही बना सके।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें