IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने खतरनाक शुरुआत दी है। जिसमें रोहित शर्मा बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और दमदार शॉट्स खेल रहे हैं।
और पढ़िए –4 0 4 4 6 4, शुभमन गिल का फायर, सचिन के शॉट की दिलाई याद, हैरान रह गए रोहित, देखें video
रोहित शर्मा ने जड़ दिया गगनचुंबी छक्का
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और दोनों ही ओपनर्स ने आते ही चौके और छक्के मारने शुरू कर दिए। पारी का पांचवा ओवर जैकप डफी करने आए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बाजुएं खोली और गुड लैंथ की बॉल पर खड़े-खड़े सामने की ओर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। इस शॉट को हर कोई देखता रह गया और इसे मारने के बाद भी उन्होंने अपनी पोजिशन दो सेकंड के लिए बनाए रखी जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगाा। फिलहाल रोहित 43 रनों पर पहुंच गए हैं।
https://twitter.com/RamaRam25012849/status/1617806131979776011
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज टीवी पर कैसे देखें लाइव?
डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले फ्री में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी मैच उपलब्ध रहेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मैच मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे फैन्स?
डीडी स्पोर्ट्स के मोबाइल एप पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मैच देखे जा सकते हैं। इसके अलावा डिजनी हॉट स्टार पर भी मैच उपलब्ध रहेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज टीवी पर फ्री में कैसे देखें लाइव?
डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले फ्री में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी मैच उपलब्ध रहेगा।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By