---विज्ञापन---

IND vs NZ: रोहित ने 3 फील्डर के बीच से निकाला चौका, हिटमैन के खूबसूरत चौके पर हार जाएंगे दिल, देखें video

IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की है। कप्तान रोहित शर्मा से आज उनके फैंस इंदौर के ग्राउंड में बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो वह […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 25, 2023 11:33
Share :
rohit sharma hits a beautiful boundary off jacob duffy
rohit sharma hits a beautiful boundary off jacob duffy

IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की है। कप्तान रोहित शर्मा से आज उनके फैंस इंदौर के ग्राउंड में बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो वह 13 साल बाद कीवी टीम पर क्लीन स्वीप करेगी।

और पढ़िए –IND vs NZ: विराट कोहली ने आते ही मारा करारा SIX, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार, देखें video

रोहित ने मारा खूबसूरत चौका

वहीं मैच की शुरुआत में रोहित ने पहले ओवर में संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बाद हिटमैन ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं, रोहित शर्मा ने तीन फील्डरों के बीच से jacob duffy की गेंद पर शानदार चौका मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित ने बेहद ही नजाकत से यह खूबसूरत चौका मारा।

और पढ़िए –IND vs NZ: तूफानी शतक ठोक Shubman Gill ने झुकाया सिर, खुश हुए विराट, रोहित ने दिया ये रिएक्शन, देखें

https://twitter.com/indiav_tweet/status/1617797894119231489?s=20&t=S_38x73qyxysUEJJm7AOgA

क्लीन स्वीप पर इंडिया की नजर

भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी। इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है और इस मैच को जीतकर वह क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगी।

और पढ़िए –IND vs NZ: Rohit Sharma ने श्रीलंकाई दिग्गज को पछाड़ा, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय खिलाड़ी

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।

और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 24, 2023 02:02 PM
संबंधित खबरें