IND vs NZ Live: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई है। कीवी टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं, पहले एलन और फिर कॉनवे के बाद Glenn Phillips भी चलते बने, फिलहाल कीवी टीम संभलने में जुटी हुई है। अब तक सभी तीनों विकेट स्पिनरों ने लिए हैं।
Phillips क्लीन बोल्ड
फिलिप्स दीपक हुड्डा की गेंद पर स्वीप शॉट् खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद सीधी उनके स्टंप पर लगी। बता दें कि Phillips ने 5 रन ही बनाए थे, लेकिन तभी कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद दीपक हुड्डा को थमाई, कप्तान पांड्या का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और हुड्डा ने Phillips को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – सूर्या के लिए सुंदर का त्याग, कंफ्यूजन में रनआउट हो गए वाशिंगटन, देखें वीडियो
https://twitter.com/cricket_strokes/status/1619698851425964033?s=20&t=rgguanauPusQWC9Op_6H0w
और पढ़िए – ईशान किशन ने छोड़ दिया रनआउट का चांस, देखें वीडियो
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- शुभमन गिल, इशान किशन (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










