नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने गदर मचाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान कॉनवे ने उमरान मलिक की तूफानी गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि कप्तान हार्दिक पांड्या का मुंह बन गया।
आठवें ओवर में जड़े 16 रन
ये नजारा आठवें ओवर में देखने को मिला। जैसे ही उमरान ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, कॉनवे ने घुटने मोड़े और क्रीज पर खड़े-खड़े डीप की ओर ऐसा करारा छक्का ठोक डाला। ये तूफानी छक्का देख कप्तान हार्दिक पांड्या का मुंह बन गया। वह हाथ बांधे खड़े रहे। इससे पहले उमरान कॉनवे से इसी ओवर में दो चौके खा चुके थे। अपने पहले ओवर में उमरान काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 16 रन लुटाए।
और पढ़िए – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Huge six by Conway off the bowling of young Umran Malik. Pace doesn't seem to be working on this pitch.
---विज्ञापन---NZ 70/2 (8 overs)
FOLLOW #INDvNZ LIVE:
👉https://t.co/lKL6027uKz 👈#INDvsNZ pic.twitter.com/MhfELEvAQt— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) January 27, 2023
कॉनवे ने जड़ा अर्धशतक
डेवोन कॉनवे ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 31 गेंदों में फिफ्टी ठोकी, जिसमें 7 चौके-1 छक्का शामिल रहा। कॉनवे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 139 रन बनाए। तूफान मचा रहे कॉनवे को अर्शदीप ने 18वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। अर्शदीप की गेंद पर कॉनवे ने मिडऑफ की ओर उड़ाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और दीपक हुड्डा ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
उमरान मलिक की गेंद पर डेवोन कॉनवे का करारा छक्का देखने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By