IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन रांची में किया जाएगा। वनडे में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया अब टी20 में कीवीओं को धूल चटाना चाहेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में है। टी20 की टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया गया है। ये मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजे शुरू होगा।
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक रांची का मौसाम साफ रहेगा। शुक्रवार को आसमान खुला रहेगा। यहां पर दिन में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। रात के वक्त इसमें गिरावट दर्ज होगी और पारा लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा। पूरे दिन और मैच के दौरान रांची में बारिश होने के कोई आसार नहीं है। यानी की मैच के दौरान कोई रुकावट नहीं होगी।
कैसा है पिच का मिजाज?
रांची का जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के बाकी के मैदानों से अलग है। यह स्टेडियम कुछ बड़ा है। ऐसे पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती है और रन भी खूब बनते हैं। रांची में इससे पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। साल 2016 में यहां पर हुए टी20 मुकाबले में 196 रन बने थे। उसके बाद पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक बार 118 और एक बार 196 रन बनाए।
IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 टीवी पर कैसे देखें लाइव
डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर मैच का प्रसारण फ्री में देखा जा सकता है. इसके अलावा स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के चैनलों पर भी मैच उपलब्ध रहेगा।
और पढ़िए – एमएस धोनी के सामने उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे सूर्यकुमार यादव, बस बनाने होंगे इतने रन
IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 ऑनलाइन कैसे देखें लाइव ?
डीडी स्पोर्ट्स की मोबाइल एप पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच देखा जा सकता है. इसके अलावा डिजनी हॉटस्टार पर भी मैच उपलब्ध रहेगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें