IND vs ENG T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना हैं। मैच से पहले दोनों ही टीमें एडिलेड पहुंच गई हैं और प्रेक्टिस भी शुरू कर दी हैं। वहीं एक तरफ जहां टीमें मैदान पर मैच के लिए तैयारी कर रही हैं वहीं कई पूर्व खिलाड़ी मैच को लेकर अपनी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को डरपोक बताया है और कहा है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने खेली डरपोक क्रिकेट – नासिर हुसैन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने ‘डेली मेल’ नामक अखबार में एक कॉलम में लिखा कि ‘आपको कहना होगा कि उन्होंने वर्ल्ड टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया है। जिस तरह के खिलाड़ी उनके पास है, कई बार उन्होंने अपने बल्ले से कुछ डरपोक क्रिकेट खेली है और पिछली साल सूर्यकुमार के लिए काम करते समय उनके पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि उन्हें कुछ बदलना होगा।”
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: जानिए कैसा है सिडनी का मौसम और पिच का मिजाज
दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को दी जानी चाहिए थी जगह
वहीं नासिर हुसैन ने अपने कॉलम में दिनेश कार्तिक के चयन पर भी लिखा है कि “भारत दिनेश कार्तिक को अपने फिनिशर के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन ऋषभ पंत रविवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ वापस आ गए थे और वो अपने आप में एक अजीब खिलाड़ी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ अपने कीपर-बल्लेबाज के साथ कैसे जाते हैं मैं पंत को उन अविश्वसनीय चीजों के कारण चुनूंगा जो वह कर सकते हैं। आदर्श रूप से भारत चाहता है कि हार्दिक पांड्या आखिरी पांच ओवरों के लिए पंत के बाद आए क्योंकि वह एक शानदार हिटर है और उन्हें अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प देते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें