---विज्ञापन---

PAK vs NZ: जानिए कैसा है सिडनी का मौसम और पिच का मिजाज

नई दिल्ली: पाकस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार दोपहर 1.30 बजे से टी 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों टीमों और क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर सामने आई है। ये खबर सिडनी के मौसम से जुड़ी हुई है। पिछले कुछ हफ्तों में बारिश के बावजूद सिडनी में मौसम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 9, 2022 10:45
Share :
PAK vs NZ T20 World Cup 2022 Semi Final Live Update
PAK vs NZ T20 World Cup 2022 Semi Final Live Update

नई दिल्ली: पाकस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार दोपहर 1.30 बजे से टी 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों टीमों और क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर सामने आई है। ये खबर सिडनी के मौसम से जुड़ी हुई है। पिछले कुछ हफ्तों में बारिश के बावजूद सिडनी में मौसम साफ है।

अभी पढ़ें PAK vs NZ: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच में ये 5 खिलाड़ी मचाएंगे गदर, अपनी टीम को दिलाएंगे फाइनल का टिकट

---विज्ञापन---

खास बात यह है कि सिडनी इस टूर्नामेंट में खराब मौसम के कारण एक भी मैच को रद्द नहीं होने देने में कामयाब रहा है। शहर में बुधवार को भी पूरे दिन बारिश होने की उम्मीद नहीं है। जहां तक ​​मैच के घंटों के दौरान तापमान का सवाल है, यह 17-19 डिग्री के बीच सुखद रहेगा। मौसम पोर्टल AccuWeather ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 0% बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की है।

कैसी है Sydney Cricket Ground की पिच?

बल्लेबाज तेज रफ्तार और उछाल का भी लुत्फ उठा सकेंगे। स्पिनरों को बाद में मदद मिल सकती है। ये बड़ा मुकाबला टॉस पर निर्भर रहेगा। टॉस जीतने वाला कप्तान क्या फैसला करता है ये देखना भी दिलचस्प होगा क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में पिच ने मिक्स रिएक्ट किया है। इसमें गेंदबाज-बल्लेबाज दोनों को मदद मिली है।

---विज्ञापन---

सिडनी में 5 नवंबर को इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच मुकाबला हो चुका है। इसमें श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन ही बना सकी थी, जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में जीत हासिल की थी। वहीं पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच 3 नवंबर को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने 185 रन बनाए थे। डीएलएस मेथड से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 33 रन से मैच जीत गई थी।

अभी पढ़ें IND vs ENG: ‘भारत ने खेला ‘डरपोक’ क्रिकेट, पंत हैं अजीब’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की टीम इंडिया की कड़ी आलोचना

 

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

ये वही ग्राउंड है जहां ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने 200 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 111 रन ही बना सकी थी। बांग्लादेश-साउथ अफ्रीका के बीच 27 अक्टूबर को मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 205 रन बनाते हुए 104 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड-इंडिया के बीच मैच में भारतीय टीम ने 56 रन और श्रीलंका न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 65 रनों से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2022 में इस ग्राउंड पर दो और पाकिस्तान को एक जीत का अनुभव है। हालांकि न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 08, 2022 11:11 PM
संबंधित खबरें