नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में किंग कोहली ने अपना जलवा दिखाया। वह टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। कोहली ने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया। हालांकि मैदान पर एक बार फिर उनका रौद्र अवतार देखने को मिला।
16वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 16वें ओवर की छठी गेंद पर देखने को मिला। हसन महमूद ने जैसे ही कोहली को गेंद डाली, ये बॉल उछाल लेते हुए बाउंसर बन गई। कोहली ने इस बॉल को स्क्वेयर लेग की ओर खेलने की कोशिश की, बॉल को बाउंसर होता देख कोहली का दिमाग चकरा गया वह बॉल को खेलते ही बोले- ये नो बॉल होनी चाहिए। कोहली इस बात का इशारा कर आगे बढ़ रहे थे कि अचानक उनके सामने शाकिब अल हसन आ गए।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: क्या लौट आया पुराना विराट…? हर्षा भोगले के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब
https://twitter.com/Alishahbaz_7/status/1587737428965597184
After playing short pitch delivery Virat Kohli asked the umpire that it's a no ball while Shakib didn't like it and at the end both hugged each other. What a moment of the game, Indian legend & Bangladeshi super star together. #INDvsBAN #INDvBAN #T20WorldCup pic.twitter.com/RaFaATb4pH
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) November 2, 2022
कोहली से भिड़ चुके शाकिब अंपायर से कुछ कहने लगे। फिर कोहली ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि ये नो बॉल है, इसके बाद शाकिब ने भी उनसे बहस करने लगे। हालांकि फिर दोनों हंसे और पीठ थपथपाते हुए आगे बढ़ गए। अंपायर इरास्मस ने इसे ओवर की दूसरी बाउंसर मानते हुए नो-बॉल करार दे दिया। अगली बॉल पर फ्री हिट थी, लेकिन कार्तिक लेग बाय का एक ही रन ले सके। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नो बॉल को लेकर आवाज उठा चुके हैं।
अभी पढ़ें – Pro Kabaddi League 2022: कांटे की टक्कर में यू मुंबा और तेलुगु टाइटन्स को 40-37 से हराया
टीम इंडिया की 5 रन से जीत
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 5 रन से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 64 रन का योगदान दिया, जबकि केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी जमाई। मैच के दौरान आई बारिश की वजह से डीएलएस मेथड से 16 ओवर में 151 रन का टार्गेट दिया गया। बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया 6 पॉइंट लेकर टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से 6 नवंबर को होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By